राजस्थान : एक किशोरी की कुएं में डूबने से मौत

By भाषा | Updated: September 30, 2021 18:17 IST2021-09-30T18:17:55+5:302021-09-30T18:17:55+5:30

Rajasthan: Death of a teenager due to drowning in a well | राजस्थान : एक किशोरी की कुएं में डूबने से मौत

राजस्थान : एक किशोरी की कुएं में डूबने से मौत

कोटा (राजस्थान), 30 सितंबर राजस्थान के बूंदी जिले में अपने खेत से मवेशियों को भगाने के दौरान 16 वर्षीय एक लड़की कुंए में गिर गयी और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक किशोरी की पहचान आशा चोपदार के रूप में की गयी है। वह करवर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलेदा गांव की रहने वाली थी। आशा अपने खेत में बने मकान में ही रहती थी।

करवर पुलिस थाने के प्रभारी मुकेश यादव के मुताबिक आशा के परिजनों ने बताया कि वह मध्यरात्रि को पशुओं के एक झुंड को खेत से भगाने के लिए बाहर गयी थी। वह अचानक कुंए में गिर गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी।

कुंए में किसी के गिरने की आवाज सुनकर आशा की बहन बाहर आई। इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आशा को कुंए से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने आपराधिक दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Death of a teenager due to drowning in a well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे