राजस्थानः कोविड रोगी 137485, अब तक 1500 मरीज की गई जान, एक्टिव केस 20500 हजार के पार
By धीरेंद्र जैन | Updated: October 1, 2020 22:01 IST2020-10-01T22:01:03+5:302020-10-01T22:01:03+5:30
चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले रिकाॅर्ड 2193 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 137485 हो गया है। वहीं, प्रदेश में मौतों को आंकड़ा भी बढ़कर 1500 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 21920 मामले राजधानी जयपुर में है।
जयपुरः राजस्थान में गत 4 दिनों से 2100 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले रिकाॅर्ड 2193 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 137485 हो गया है। वहीं, प्रदेश में मौतों को आंकड़ा भी बढ़कर 1500 पर पहुंच गया है।
प्रदेश में गुरुवार को सामने आए मामलों में सर्वाधिक 432 मामले जयपुर में सामने आए। वहीं, जोधपुर में 313, भीलवाड़ा में 193, बीकानेर में 156, अजमेर में 89, अलवर में 88, उदयपुर में 85, जालौर में 84, पाली में 78, नागौर में 67, कोटा में 53, श्रीगंगानगर में 50, झुंझुनूं में 48, सीकर में 45, डूंगरपुर में 43, सिरोही में 41, हनुमानगढ में 40, चितौडगढ़ में 38, भरतपुर में 30, राजसमंद में 29, चूरू में 24, टोंक में 23, धौलपुर में 21, करोली में 20, दौसा में 20, बाडमेर में 19, झालावाड़ में 14, बारां में 14, जैसलमेर में 13, बांसवाड़ा में 11, सवाई माधोपुर में 7, प्रतापगढ़ में 3 और बूंदी में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 31 लाख 43 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 137485 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 115178 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं 1500 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 20807 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 21920 मामले राजधानी जयपुर में है। वहीं मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में 20490 मरीज मिल चुके हैं।
जबकि अलवर में 10897, कोटा में 9107, अजमेर में 7016, बीकानेर में 6712, पाली में 5907, उदयपुर में 4571, भरतपुर में 4371, भीलवाड़ा में 4302, सीकर में 4173, नागौर में 3762, धौलपुर में 2941, बाड़मेर में 2785, जालौर में 2493 और झालावाड़ में 2413 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, सिरोही में 2028, राजसमंद में 1904, डूंगरपुर में 1871, चूरू में 1842, झुंझुनूं में 1762, चित्तौड़गढ़ में 1712, श्रीगंगानगर में 1526, टोंक में 1314, बारां में 1305, बूंदी में 1239, बांसवाड़ा में 1223, दौसा में 1105, हनुमानगढ़ में 945, सवाई माधोपुर में 921, जैसलमेर में 852 और प्रतापगढ़ में 799 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।