राजस्थान : वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को

By भाषा | Updated: November 1, 2021 18:55 IST2021-11-01T18:55:14+5:302021-11-01T18:55:14+5:30

Rajasthan: Counting of votes for by-elections in Vallabhnagar and Dhariyavad assembly seats on Tuesday | राजस्थान : वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को

राजस्थान : वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को

जयपुर, एक नवंबर राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुर जिला मुख्यालय के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर और धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, नीमच नाका पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।

भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

गुप्ता ने बताया कि चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली व समारोह की अनुमति नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि दोनों सीटों के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ। वल्लभनगर में लगभग 71.72 प्रतिशत व धरियावद में लगभग 69.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

धरियावद में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा और वल्लभनगर में कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गए थे। दोनों नेताओं की मौत कोविड-19 के कारण हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Counting of votes for by-elections in Vallabhnagar and Dhariyavad assembly seats on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे