Rajasthan Corona Updates: राजस्थान में कोरोना के 52 नए मामले आए सामने, जानिए कैसे हैं प्रदेश के हालात
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 21, 2020 10:07 IST2020-04-21T10:07:33+5:302020-04-21T10:07:33+5:30
राजस्थान में अबतक 56 हजार, 332 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से कुल पॉजिटिव मामले 1628 आए हैं। इसके अलावा 25 लोगों की मौतें हुई हैं और 205 लोग ठीक हो गए हैं।

राजस्थान में बढ़े कोरोना मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जयपुरः कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में 3 मई तक लॉकडाउन है इसके बावजूद भी संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान में मंगलवार (21 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड-19 के मामले 1628 हो गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 52 COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 4 भीलवाड़ा में, 2 दौसा में, 2 जैसलमेर में, 2 टोंक में, 34 जयपुर में, एक झुंझुनू में, एक नागौर में और एक सवाई माधोपुर में और पांच जोधपुर में मामले दर्ज किए गए हैं।
बताया गया है कि राज्य में अबतक 56 हजार, 332 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से कुल पॉजिटिव मामले 1628 आए हैं। इसके अलावा 25 लोगों की मौतें हुई हैं और 205 लोग ठीक हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
52 #COVID19 positive cases reported today in Rajasthan so far-4 in Bhilwara, 2 each in Dausa, Jaisalmer & Tonk, 34 in Jaipur, 1 each in Jhunjhunu, Nagour & Sawai Madhopur and 5 in Jodhpur. Total positive cases rises to 1628, including 25 deaths, 205 recovered: State health dept pic.twitter.com/OKGzGFdhri
— ANI (@ANI) April 21, 2020
वहीं देश की बात करें तो कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 590 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 18601 हो गए। अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14759 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 3251 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे राजस्थान के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की कोई राह निकाले। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूर मानसिक रूप से टूट चुके हैं और वे एक बार अपने घर लौटना चाहते हैं। केंद्र को उनकी पीड़ा को समझते हुए उनकी घर वापसी के बारे में कोई फैसला करना चाहिए। गहलोत ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बात की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाद, असम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात की राज्य सरकारें भी कोटा से अपने-अपने राज्यों के छात्रों को ले जाने के लिए सहमत हुई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने 250 बसों में कोटा के विभिन्न कोचिंग सेंटरों में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को निकालकर उनके घरों तक पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि कोटा में 4000 छात्र हैं जो राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से हैं और उन्हें भी उनके घर भेजने की व्यवस्था भी की जा रही है।