लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः पूरे प्रदेश में 19 अप्रैल से तीन मई तक रियायतों के साथ ‘लॉकडाउन’, जानें क्या बंद, पूरी गाइडलाइंस पढ़े

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 19, 2021 17:21 IST

Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,135 हो गई है। चूरू से सादुलपुर की विधायक कृष्णा पूनियां और जयपुर के किशनपोल से विधायक अमीन कागजी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दोनों विधायकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।राजस्थान में 3084 मरीज ठीक हुए।राज्य में अब तक कुल 3,44,331 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Rajasthan Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस से दो विधायकों के संक्रमित होने के साथ ही इस संक्रमण के रिकॉर्ड 10,262 नए मामले सामने आए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में कोविड -19 मामलों में वृद्धि तेज है। राजस्थान सरकार ने राज्य में 19 अप्रैल से 3 मई की प्रातः पांच बजे तक जन अनुशासन पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। 'जन अनुशासन पखवाड़ा' (सार्वजनिक अनुशासन पखवाड़े) के दौरान, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय और बाजार बंद रहेंगे।

मिठाई की दुकानें और फूड टेकवे रात 8 बजे तक चालू रहेंगे

बैंकों, डेयरी की दुकानों, किराने की दुकानों और फार्मेसियों सहित केवल आवश्यक सेवाओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। सब्जी, फल, दूध और किराना सामान शाम 7 बजे तक दुकानों में बिकेंगे। एलपीजी, गैस और पेट्रोल पंप सेवाओं के साथ-साथ मिठाई की दुकानें और फूड टेकवे रात 8 बजे तक चालू रहेंगे।

छूट लोगों के प्रवास को रोकने के लिए, औद्योगिक इकाइयों को भी लॉकडाउन के दौरान कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र दिखाने पर छूट दी जाएगी। जो लोग ट्रेन, बस या फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं, उन्हें यात्रा टिकट दिखाने की अनुमति दी जाएगी।राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,617 हो गई। इसके साथ ही, 42 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते राज्य में अब तक 3,151 लोगों की मृत्यु हुई है।

सरकारी कार्यालय, बाजार, माल्स तथा कार्यस्थल बंद रहेंगे

उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकारी कार्यालय, बाजार, माल्स तथा कार्यस्थल बंद रहेंगे, लेकिन श्रमिकों के रोजगार से जुड़ी गतिविधियां जैसी फैक्ट्री तथा निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी। साथ ही ठेला एवं फेरी लगाकर जीवनयापन करने वाले लोगों को जीविकोपार्जन की छूट दी जाएगी। गहलोत की अध्यक्षता में रविवार देर रात तक चली उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रखे जाएं

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, एवं कार्यस्थलों आदि में सामान्य गतिविधियां जारी रहने से भीड़भाड़ होता है जिससे कोरोना संक्रमण अधिक बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे नियंत्रित करने के लिए सोमवार (19 अप्रैल) से शुरू जन अनुशासन पखवाड़े में प्रदेशभर के सभी कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रखे जाएं।

साथ ही इस दौरान जन सामान्य की सुविधा एवं आवश्यक सेवाओं तथा वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए कुछ गतिविधियां प्रतिबंधों से मुक्त रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मास्क पहनना एक आवश्यक निवारक उपाय है। इसको कड़ाई से लागू करने के लिए सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

यात्रा टिकट दिखाने पर आवागमन की अनुमति

प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार की ओर से रविवार देर रात जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 16 अप्रैल को राज्य में लगाये गये सप्ताहांत कर्फ्यू की निरंतरता में 19 अप्रैल (सोमवार) प्रात: पांच बजे से तीन मई (सोमवार) प्रात: पांच बजे तक जनअनुशासन पखवाड़ा मनाया जायेगा, जिसमें सभी कार्यस्थल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे।

जारी आदेशानुसार इस दौरान जिला प्रशासन, गृह, वित्त, पुलिस, जेल, होमगार्ड विद्युत, पानी, आवश्यक सेवाओं से जुडे़ राजकीय कार्मिकों को उपयुक्त पहचान पत्र के साथ अनुमति होगी। केन्द्र सरकार की आवश्यक सेवाओं से जुडे कार्यलय एवं संस्थान अनुमत रहेंगे। बस स्टैण्ड, रेलवे, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट से आने जाने वाले व्यक्तियों को यात्रा टिकट दिखाने पर आवागमन की अनुमति होगी।

थोक दुकानों को सायंकाल पांच बजे तक खोलने की अनुमति

जारी दिशा निर्देशो के अनुसार राज्य में आने वाले यात्रियों को यात्रा शुरू करने के पिछले 72 घंटे के अंदर करवाई आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। खाद्य पदार्थ एवं किराने का सामान, मंडिया फल एवं सब्जियां, डेयरी एवं दूध, पशुचारा से संबंधित खुदरा, थोक दुकानों को सायंकाल पांच बजे तक खोलने की अनुमति होगी।

सब्जियां, एवं फलों के ठेले, साइकिल रिक्शा, आटो रिक्शा, मोबाइल वैन द्वारा शाम सात बजे तक बेचा जा सकेगा। वहीं अंतर्राज्यीय एवं राज्य के अंदर माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा इस कार्य के लिये नियोजित व्यक्ति को अनुमति होगी। राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर संचालित ढाबे एवं वाहन रिपेयर की दुकाने अनुमत होगी।

बैंक, एटीएम एवं बीमा कार्यलय को अनुमति

इस दौरान राशन की सभी दुकाने बिना किसी अवकाश के खुली रहेगी। दिशा निर्देशों के अनुसार इस दौरान दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं, डाक सेवाएं, कुरियर सुविधा, प्रसारण एवं केबल सेवाएं आइटी एवं आईटी संबंधित सेवाएं, बैंकिग सेवाओं के लिये बैंक, एटीएम एवं बीमा कार्यलय को अनुमति होगी।

वहीं प्रसंस्करित खाना, मिठाई व मिष्ठान, रेस्टोरेंटस द्वारा होम डिलीवरी रात्रि आठ बजे तक अनुमत होगी। एलपीजी, पेट्रोल पंप, सीएनजी, पेट्रोलियम एवं गैस से संबंधित खुदरा, थोक आउटलेट की सेवाएं रात्रि आठ बजे तक अनुमत होगी।

श्रमिक वर्ग का पलायन रोका जा सके इसके लिये समस्त उद्योग एवं निर्माण से संबंधित इकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी। संबंधित ईकाई द्वारा अपने श्रमिकों को अधिकृत व्यक्ति द्वारा पहचान पत्र जारी किया जायेगा जिससे कि आवागमन में सुविधा हो।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाराजस्थान में कोरोनाअशोक गहलोतकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

भारतबिहार के नतीजे निराशाजनक, कोई शक नहीं, गहलोत ने कहा-महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपये दिए, चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा, वीडियो

क्राइम अलर्टसरकारी गाड़ी में अगवा, घंटों बंधक बनाया और तलाक न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी?, आईएएस पति आशीष मोदी के खिलाफ IAS पत्नी भारती दीक्षित ने मामला दर्ज कराया

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट