राजस्थान: कोरोना वायरस संदिग्ध दक्षिण अफ्रीकी दंपति एसएमएस में भर्ती, 303 में से 300 सैंपल निगेटिव

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 11, 2020 06:37 IST2020-03-11T06:37:30+5:302020-03-11T06:37:30+5:30

एसएमसएस अधीक्षक डाॅ डीएस मीणा ने बताया कि  दक्षिण अफ्रीकी दंपति की काउंसलिंग में सामने आया कि वे 27 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थे और वहां से बनारस, आगरा होते हुए बीते शनिवार को जयपुर पहुंचे थे तथा यहां के राजापार्क स्थित होटल रमाडा में ठहरे थे।

Rajasthan: Corona virus suspected South African couple admitted to SMS, 300 samples out of 303 negative | राजस्थान: कोरोना वायरस संदिग्ध दक्षिण अफ्रीकी दंपति एसएमएस में भर्ती, 303 में से 300 सैंपल निगेटिव

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सतर्कता और सावधानियों के चलते कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर लिये गये 303 लोगों के सैंपलों में से 300 सैंपल निगेटिव रहे।कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके चलते कोरोना के लक्षण देखते हुए एक दक्षिण अफ्रीकी दंपती को सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर बरती जा रही सतर्कता और सावधानियों के चलते कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर लिये गये 303 लोगों के सैंपलों में से 300 सैंपल निगेटिव रहे। वहीं कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके चलते कोरोना के लक्षण देखते हुए एक दक्षिण अफ्रीकी दंपति को सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

एसएमसएस अधीक्षक डाॅ डीएस मीणा ने बताया कि  दक्षिण अफ्रीकी दंपति की काउंसलिंग में सामने आया कि वे 27 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थे और वहां से बनारस, आगरा होते हुए बीते शनिवार को जयपुर पहुंचे थे तथा यहां के राजापार्क स्थित होटल रमाडा में ठहरे थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कोरोना पाॅजीटिव पाये गए इटली के दंपति भी इसी होटल में ठहरे थे। दोनों संदिग्धों के सैंपलों को जांच के लिए भिजवाया गया है और रिपोर्ट आने पर ही वास्तविक हालात का पता चलेगा। अभी दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।

डाॅ मीणा ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती सात में से पांच संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें प्रताप नगर के आरयूएचएस में शिफ्ट कर दिया गया है। आरयूएचएस अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के लिए एक पृथक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश भर में अब तक 303 लोगों के सैंपल लिए गए है और उनमें से 300 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो इटली के पर्यटकों को अतिरिक्त कोई पाॅजीटिव नहीं पाया गया। एक संदिग्ध की रिपोर्ट आना अभी शेष है। 

Web Title: Rajasthan: Corona virus suspected South African couple admitted to SMS, 300 samples out of 303 negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे