राजस्थान: एसएमएस में भर्ती कोरोना वायरस संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ली राहत की सांस

By धीरेंद्र जैन | Updated: January 30, 2020 03:42 IST2020-01-30T03:42:40+5:302020-01-30T03:42:40+5:30

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार भर्ती रोगी का दूसरा सैम्पल लेने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों की निर्धारित 28 दिन तक नियमित रूप से स्क्रीनिंग तथा परीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

Rajasthan: Corona virus suspect report comes negative who is admitted in SMS | राजस्थान: एसएमएस में भर्ती कोरोना वायरस संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ली राहत की सांस

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव को प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव, नियंत्रण, जांच एवं उपचार सहित आमजन को जागरूक करने संबंधी विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि पुणे स्थित नेशनल इन्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से एसएमएस के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संभावित रोगी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है एवं शेष 18 यात्री वर्तमान में स्वस्थ हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार भर्ती रोगी का दूसरा सैम्पल लेने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों की निर्धारित 28 दिन तक नियमित रूप से स्क्रीनिंग तथा परीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण, उपचार, जांच व प्रचार-प्रसार हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट पर 28 जनवरी से ही स्क्रीनिंग प्रारम्भ कर दी गई है। सांगानेर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हेतु 5 चिकित्सक व 5 नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया है। 28 जनवरी को रात्रि में 4 फ्लाइट्स के कुल 554 यात्रियों की स्क्रीनिंग में कोरोना वायरस संबंधित लक्षण नहीं पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्मिकों हेतु पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट एवं एन 95 मास्क समुचित मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त पीपीई किट क्रय किये जाने हेतु निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल थर्मामीटर से यात्रियों का तापमान मापा जा रहा है। यात्रियों से सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म भरवाया जा रहा है।

Web Title: Rajasthan: Corona virus suspect report comes negative who is admitted in SMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे