Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 31 नए मामले आए सामने, जयपुर में दो लोगों की मौत, जानिए क्या है जिलों की स्थिति
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 3, 2020 10:31 IST2020-05-03T10:31:53+5:302020-05-03T10:31:53+5:30
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए जारी केन्द्र की गाइडलाइन और उस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाए।

राजस्थान में बढ़े कोरोना मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत रविवार को दर्ज की गई जिससे, राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 70 हो गई है। इस बीच 31 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2803 तक पहुंच गई है। बता दें, राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के रविवार को 31 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से दो अजमेर में, तीन चित्तौड़गढ़ में, एक डूंगरपुर में, आठ जयपुर में, नौ जोधपुर में, एक कोटा में, दो प्रतापगढ़ में और पांच टोंक में मामले सामने आए हैं। वहीं, दोनों मौतें जयपुर में हुई हैं।
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक प्रदेश में 1 लाख, 14 हजार, 411 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 2803 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक लाख, पांच हजार, 172 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा अभी 6436 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अभी 1460 कोरोना वायरस के केस सक्रिय हैं। 1273 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसमें से 834 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है।
31 new #COVID19 positive cases have been reported in Rajasthan till 9 am today. Total positive cases in the state stand at 2803: Health Department, Rajasthan pic.twitter.com/qgiotmDOcS
— ANI (@ANI) May 3, 2020
इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए जारी केन्द्र की गाइडलाइन और उस परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाए। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। साथ ही, जिन औद्योगिक गतिविधियों को तीसरे चरण में शुरू करने की अनुमति दी गई है, उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि प्रवासियों एवं श्रमिकों के आवागमन को लेकर राज्य सरकारों से निरंतर वार्ता एवं समन्वय किया जा रहा है। उत्तरप्रदेश, बिहार, तेलंगाना एवं पश्चिम बंगाल ने फिलहाल शिविरों में रह रहे श्रमिकों के अलावा अन्य लोगों को लेने पर सहमति नहीं दी है। इसलिए इन राज्यों के लोगों को भेजा जाना संभव नहीं हो पा रहा है। राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि इन राज्यों की सरकारें जल्द सहमति प्रदान करें।