जयपुरः कोराना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार (23 अप्रैल) को राजस्थान में कोरोना के 47 मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की खबर यह है कि इस घातक वायरस से आज प्रदेश में कोई मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 1935 हो गए हैं और अबतक 27 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के गुरुवार को जोधपुर में 20, जयपुर में 12, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में 2 और अजमेर में एक मामला सामने आया है। राज्य में अभी तक 66 हजार, 257 सैंपल एकत्रित किए गए हैं, जिनमें से 1935 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 344 लोग ठीक हो गए हैं। वही, 133 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी से उपजी संकट की इस घड़ी में किसी व्यक्ति को भूखा नहीं सोना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार एफसीआई से बाजार दर पर गेहूं खरीदकर खाद्य सुरक्षा से वंचित प्रदेश के 54 लाख पात्र लोगों एवं निराश्रित व्यक्तियों समेत करीब 60 लाख जरूरतमंदों को दस-दस किलो निशुल्क गेहूं उपलब्ध कराएगी।
अगर देश की बात करें तो कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 21393 हो गई है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से देश में 41 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृतकों की कुल संख्या अब 681 हो गई है। देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 16454 है। वहीं, 4257 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।