राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक

By भाषा | Published: October 2, 2021 08:46 PM2021-10-02T20:46:01+5:302021-10-02T20:46:01+5:30

Rajasthan: Core Committee meeting of Bharatiya Janata Party | राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक

राजस्थान: भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक

जयपुर, दो अक्टूबर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को यहां हुई। बैठक में विधानसभा उपचुनाव सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां की अध्यक्षता में यह बैठक प्रदेश मुख्यालय में हुई।

सूत्रों ने बताया कि बैठक विधानसभा उपचुनाव, पंचायतीराज चुनाव और संगठन की आगामी कार्ययोजना, जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति इत्यादि विषयों को लेकर चर्चा हुई। राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा पर उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को होगा।

कोर कमेटी बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, सांसद सीपी जोशी व कनकमल कटारा उपस्थित रहे।

वहीं पूनियां वल्लभनगर उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा धरियावद उपचुनाव के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी नियुक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Core Committee meeting of Bharatiya Janata Party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे