राजस्थान: थाने में पुलिस ने शराब पीकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, आला अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 13, 2020 07:45 IST2020-03-13T07:45:45+5:302020-03-13T07:45:45+5:30

बताया जा रहा है कि होली के त्यौहार पर सपोटरा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में जमकर ठुमके लगाए। इसी दौरान किसी ने सारे मामले का वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया और कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया।

Rajasthan: Cops dance drinking alcohol at police station, Video Viral, inquiry ordered | राजस्थान: थाने में पुलिस ने शराब पीकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, आला अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के करौली जिले के एक थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पार्टी करके ठुमके लगाने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिये हैं।वीडियों को देखते ही पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये है और कहा है कि मामले की जांच पूरी होने पर दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान के करौली जिले के एक थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पार्टी करके ठुमके लगाने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिये हैं।

बताया जा रहा है कि होली के त्यौहार पर सपोटरा थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में जमकर ठुमके लगाए। इसी दौरान किसी ने सारे मामले का वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया और कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया।

वीडियों को देखते ही पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये है और कहा है कि मामले की जांच पूरी होने पर दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि पहले वीडियों की सत्यता की जांच की जाएगी क्यांेकि अनेक बार ऐसा भी हुआ है कि पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर षडयंत्रपूर्वक अपलोड किये जा चुके हैं। इसलिए जब तक मामले की जांच पूर्ण नहीं होती, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Web Title: Rajasthan: Cops dance drinking alcohol at police station, Video Viral, inquiry ordered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे