जयपुर, तीन दिसंबर कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत को बृहस्पतिवार को ह्रदयाघात के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीपेंद्र सिंह शेखावत के अस्वस्थ होने पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शेखावत सीकर की श्रीमाधोपुर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं।
विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी के अनुसार उन्होंने शेखावत की तबीयत नासाज होने की जानकारी मिलने के बाद एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।