राजस्थान : कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए
By भाषा | Updated: March 27, 2021 15:59 IST2021-03-27T15:59:49+5:302021-03-27T15:59:49+5:30

राजस्थान : कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए
जयपुर, 27 मार्च कांग्रेस ने राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को कर दी।
पार्टी ने सहाड़ा सीट पर गायत्री देवी, सुजानगढ़ सीट पर मनोज कुमार मेघवाल व राजसमंद सीट पर तनसुख बोहरा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने शनिवार को नई दिल्ली में इसकी घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि राज्य की सुजानगढ़, राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है।
भारतीय जनता पार्टी ने सहाड़ा में रतनलाल जाट, सुजानगढ़ में खेमाराम मेघवाल व राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।