Rajasthan: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री

By रुस्तम राणा | Published: December 12, 2023 04:21 PM2023-12-12T16:21:04+5:302023-12-12T16:55:37+5:30

राजस्थान में बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरा पर दांव खेला है। मंगलवार को भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। वे राज्य के नए मुख्मयंत्री होंगे।

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma will be the new CM of Rajasthan, elected leader of the legislative party | Rajasthan: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री

Rajasthan: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री

Highlightsभाजपा ने भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री घोषित किया हैवह सांगानेर सीट से पहलीबार के विधायक चुने गए हैंवासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है

जयपुर: भाजपा ने भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है। बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरा पर दांव खेला। वह पहलीबार के विधायक हैं। मंगलवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। वह सांगानेर सीट से विधायक चुने गए हैं। इसके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। 

राजस्थान के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने घोषणआ करते हुए कहा, "भजनलाल शर्मा को राजस्थान भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया है। राज्य के दो डिप्टी सीएम होंगे- दीया सिंह और डॉ. प्रेम चंद बैरवा। वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।" रक्षा मंत्री ने कहा, सीएम के नाम का प्रस्ताव भजन लाल के रूप में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिया था, जिस पर राज्य के तमाम नेताओं ने सहमति जताई। 

इस फैसले के बाद आज ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इससे पहले राजस्थान के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय, और विनोद तावड़े सीएम के चयन को लेकर राजस्थान पहुंचे। उन्होंने भाजपा नेता प्रहलाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की।  

कौन हैं भजन लाल शर्मा ?

भजन लाल शर्मा संघ की पृष्टभूमि से आते हैं। उनका निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। वह मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं। वह संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं। शर्मा प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। भाजपा ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था। पिछले विधायक का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था।

Web Title: Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma will be the new CM of Rajasthan, elected leader of the legislative party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे