राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा-गुड गवर्नेंस के लिए सरकार प्रतिबद्ध, किसानों और नौजवानों को देंगे प्राथमिकता 

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 7, 2019 20:26 IST2019-03-07T20:26:56+5:302019-03-07T20:26:56+5:30

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को बीकानेर जिले के खाजूवाला में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार से संसाधन जुटाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Rajasthan CM Ashok Gehlot said Government committed to good governance | राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा-गुड गवर्नेंस के लिए सरकार प्रतिबद्ध, किसानों और नौजवानों को देंगे प्राथमिकता 

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा-गुड गवर्नेंस के लिए सरकार प्रतिबद्ध, किसानों और नौजवानों को देंगे प्राथमिकता 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। किसान और नौजवानों को सम्बल प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। गत दो माह में किसानों एवं युवाओं के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। कर्जा माफी, पेंशन बढ़ोतरी एवं बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं। दुग्ध उत्पादकों को दो रुपए प्रति लीटर अनुदान देना प्रारम्भ किया है।

सीएम गहलोत गुरुवार को बीकानेर जिले के खाजूवाला में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार से संसाधन जुटाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। गरीब, किसान और वंचित वर्ग को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए ग्राम रक्षक नियुक्त किए जाएंगे। ये ग्राम रक्षक ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। ऐसे 40 हजार ग्राम रक्षक नियुक्त किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने खाजूवाला में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए प्रस्ताव भिजवाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कलक्टर प्राथमिकता से इस समस्या का समाधान करवाएं। 

मुख्यमंत्री ने पुलवामा हमले में सैनिकों की शहादत को याद करते हुए कहा कि आज आतंकवाद नासूर बन चुका है। पुलवामा हमले के बाद देश में आक्रोश है। देश-प्रदेश की जनता और सरकार जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि जब भी हिन्दुस्तान पर संकट आया है पूरे देश ने एकजुट होकर मुकाबला किया है। सैनिकों के इसी जज्बे को सलाम करने के लिए वे जवानों के बीच आए हैं।

इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए शहीदों के परिजनों को मिलने वाला आर्थिक पैकेज बढ़ाया है। राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के सुख-दुख में साथ है।  खाजूवाला विधायक गोविन्द मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने हर तबके के उत्थान के लिए त्वरित फैसले लेकर क्रियान्वित किए हैं। 

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot said Government committed to good governance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे