'देश में लोकतंत्र कहां बचा है?', राजस्थान CM अशोक गहलोत ने किया सवाल

By प्रदीप द्विवेदी | Published: March 15, 2020 01:18 PM2020-03-15T13:18:05+5:302020-03-15T13:18:20+5:30

मध्य प्रदेश में जारी सत्ता संकट के बीच अब गुजरात में राज्यसभा चुनाव में सियासी संकट के मद्देनजर गुजरात के विधायकों को भी राजस्थान के सुरक्षित गढ़ की शरण लेनी पड़ रही है.

Rajasthan CM Ashok Gehlot questions 'Where is democracy left in the country? after madhya pradesh gujarat govt | 'देश में लोकतंत्र कहां बचा है?', राजस्थान CM अशोक गहलोत ने किया सवाल

राज्यसभा चुनाव में सियासी संकट के मद्देनजर गुजरात के विधायकों को भी राजस्थान के सुरक्षित गढ़ की शरण लेनी पड़ रही है

Highlightsबीजेपी ने दलबदल कानून का तगड़ा तोड़ तलाश लिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल किया है

किसी मंदिर की दानपेटी पर छोटा-सा ताला इसलिए लगाया जाता है कि किसी साहुकार का ईमान नहीं डोल जाए, चोर तो पूरी दानपेटी ही उठा कर ले जाएगा. कुछ ऐसा ही हाल सियासत में आदर्श स्थापित करने के लिए बने दलबदल कानून का हो रहा है. जब चारों ओर कैसे भी सत्ता हांसिल करने की राजनीति जोरों पर हो तो दलबदल कानून बेमतलब होता जा रहा है, राजनीतिक दलों ने, खासकर बीजेपी ने दलबदल कानून का तगड़ा तोड़ तलाश लिया है. 

मध्य प्रदेश में जारी सत्ता संकट के बीच अब गुजरात में राज्यसभा चुनाव में सियासी संकट के मद्देनजर गुजरात के विधायकों को भी राजस्थान के सुरक्षित गढ़ की शरण लेनी पड़ रही है. इन हालात पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल किया है कि- देश में लोकतंत्र कहां बचा है? 

उन्होंने ट्वीट किया- बीजेपी ने पूरे देश में जो हालात बना रखे हैं, उसका रिफ्लेक्शन है कि पहले महाराष्ट्र के लोग आए थे, फिर एमपी के, अब गुजरात के आ रहे हैं. ये नौबत क्यों आ रही है? पूरे मुल्क में इतना आतंक का माहौल बना दिया है, कोई सरकार से असहमति व्यक्त करे तो वो देशद्रोही है. देश में लोकतंत्र कहां बचा है?

Web Title: Rajasthan CM Ashok Gehlot questions 'Where is democracy left in the country? after madhya pradesh gujarat govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे