राजस्थान: एसएमएस में हार्ट ट्रांसप्लांट यूनिट का लोकार्पण कर सीएम गहलोत ने कहा- चिकित्सा सेवा का माध्यम, धन कमाने का जरिया नहीं

By धीरेंद्र जैन | Updated: October 6, 2019 03:27 IST2019-10-06T03:27:43+5:302019-10-06T03:27:43+5:30

मुख्यमंत्री यहां सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नवनिर्मित हार्ट ट्रांसप्लांट ऑपरेशन थियेटर, राज्य अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन (सोटो) के कार्यालय तथा ई-लाईब्रेरी के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Rajasthan: CM Ashok Gehlot inaugurates heart transplant unit in Sawai Man Singh Hospital | राजस्थान: एसएमएस में हार्ट ट्रांसप्लांट यूनिट का लोकार्पण कर सीएम गहलोत ने कहा- चिकित्सा सेवा का माध्यम, धन कमाने का जरिया नहीं

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में देश का सबसे अव्वल राज्य बने। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा का माध्यम है, धन कमाने का जरिया नहीं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में देश का सबसे अव्वल राज्य बने। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा का माध्यम है, धन कमाने का जरिया नहीं। उन्होंने निजी अस्पताल संचालकों से अपील की कि वे गरीब मरीजों को रियायती दरों पर इलाज उपलब्ध करवाएं। साथ ही अन्य मरीजों के लिए भी इलाज की दरें वाजिब रखें।

मुख्यमंत्री यहां सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नवनिर्मित हार्ट ट्रांसप्लांट ऑपरेशन थियेटर, राज्य अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन (सोटो) के कार्यालय तथा ई-लाईब्रेरी के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान की उन्नति बेमिसाल रही है और इस क्षेत्र में हुए अनुसंधान का भी कोई मुकाबला नहीं है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर काम करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे बढ़कर सरकार का सहयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। इसी सोच के चलते मैंने अपने पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना की शुरूआत की थी।  

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोई भी अस्पताल मानव संसाधन और आधारभूत ढांचे से ही प्रसिद्धि प्राप्त करता है। एसएमएस अस्पताल भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सदैव ही यह मंशा रही है कि राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी बने और सवाई मानसिंह अस्पताल सबसे अच्छा अस्पताल हो।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान पहला प्रदेश होगा जहां जनता को राईट टू हैल्थ दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश को 10 और मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिल गई है। राज्य सरकार राजस्थान को चिकित्सा के क्षेत्र में नंबर वन बनाने का प्रयास कर रही है।

Web Title: Rajasthan: CM Ashok Gehlot inaugurates heart transplant unit in Sawai Man Singh Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे