राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट लीक होने की बात को नकारा, कहा- राई का पहाड़ बनाया गया

By रुस्तम राणा | Updated: February 10, 2023 17:16 IST2023-02-10T17:15:27+5:302023-02-10T17:16:17+5:30

राजस्थान के सीएम ने कहा, "अगर 0.1% भी बजट लीक होता है, तो यह एक बड़ा मुद्दा बन जाता। लेकिन लीक कहां था? मैं इसे पढ़ रहा था, और अगर एक पेज भी अलग था, तो इसे ठीक कर दिया गया था ... मैं रुक गया।" और माफ़ी माँगी।

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot denied that the budget was leaked | राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट लीक होने की बात को नकारा, कहा- राई का पहाड़ बनाया गया

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट लीक होने की बात को नकारा, कहा- राई का पहाड़ बनाया गया

Highlightsराजस्थान के सीएम ने कहा, अगर 0.1% भी बजट लीक होता है, तो यह एक बड़ा मुद्दा बन जातासीएम बोले- अगर एक पेज भी अलग था, तो इसे ठीक कर दिया गया था ... मैं रुक गया और माफ़ी माँगीदरअसल, भाजपा विधायकों ने सीएम द्वारा पुराने बजट से कुछ पंक्तियां पढ़े जाने को लेकर हंगामा किया

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य के बजट 2023-24 के लीक होने की बात को नकार दिया है। साथ ही उन्होंने बजट में हुई गलती को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि इसे राई का पहाड़ बनाया जा रहा है। 

राजस्थान के सीएम ने कहा, "अगर 0.1% भी बजट लीक होता है, तो यह एक बड़ा मुद्दा बन जाता। लेकिन लीक कहां था? मैं इसे पढ़ रहा था, और अगर एक पेज भी अलग था, तो इसे ठीक कर दिया गया था ... मैं रुक गया।" और माफ़ी माँगी। फिर यह शोर क्या है? राई का पहाड़ बनाया गया। "

भाजपा विधायकों ने  पुराने बजट से कुछ पंक्तियां पढ़े जाने को लेकर हंगामा

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में पुराने बजट से कुछ पंक्तियां पढ़े जाने को लेकर भाजपा के विधायकों ने हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार के लिए स्थगित करनी पड़ी। बहरहाल, मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा घटना पर 'खेद' जताए जाने के बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू हुई और गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया।

बजट में नया कर नहीं लगाने की हुई घोषणा

गहलोत ने शुक्रवार को राज्य के बजट 2023-24 में कोई नया कर नहीं लगाने की घोषणा की। गहलोत ने राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले चार बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया और राहत दी गयी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसी तर्ज पर बजट 2023-24 में कोई नया कर नहीं लगाया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot denied that the budget was leaked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे