राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नवीन कार्यकारिणी के 2021-24 के चुनाव सम्पन्न
By अनुभा जैन | Published: September 17, 2021 03:07 PM2021-09-17T15:07:01+5:302021-09-17T15:09:56+5:30
चुनाव अधिकारी श्रीयुत अभयकुमार भंडारी, श्री लक्ष्मीलाल जैन एवं श्री मीनालाल अग्रवाल ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।

राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नवीन कार्यकारिणी के 2021-24 के चुनाव सम्पन्न
जयपुर: राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जयपुर की 71वीं वार्षिक साधारण सभा में वर्ष 2021-24 की राजस्थान चैम्बर की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए।
चुनाव अधिकारी श्रीयुत अभयकुमार भंडारी, श्री लक्ष्मीलाल जैन एवं श्री मीनालाल अग्रवाल ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें डॉ. महेन्द्र सिंह डागा को अध्यक्ष, महाराज जयसिंह जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डॉ. के. एल. जैन को मानद महासचिव के पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध पुनः चुना गया।
इसके अतिरिक्त 22 उपाध्यक्ष भी चुने गये। साथ ही पत्रकार अनुभा जैन को संयुक्त मानद सचिव एवं अरुण अग्रवाल को मानद सचिव व प्रवक्ता चुना गया है। इनके अलावा 9 अन्य मानद सचिव, 20 अतिरिक्त मानद सचिव, 25 अन्य संयुक्त मानद सचिव एवं एक कोषाध्यक्ष का भी सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र सिंह डागा एवं मानद महासचिव डॉ. के. एल. जैन ने सभी सदस्यों को उन्हें चुनने के लिए आभार जताया। साथ ही उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं चैम्बर के क्रियाकलापों में सहयोग देने का आग्रह किया और कहा कि कोरोना काल के इस आर्थिक परिवर्तन के दौर में भी राजस्थान चैम्बर प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता रहेगा।