राजस्थान उपचुनाव: भाजपा को झटका, धरियावद विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, 18725 मतों से हराया, वल्लभनगर पर आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 2, 2021 15:39 IST2021-11-02T14:50:31+5:302021-11-02T15:39:21+5:30

Rajasthan by-elections: निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया।

Rajasthan by-elections BJP Congress captures Dhariyavad assembly seat defeated by 18725 votes ahead Vallabhnagar | राजस्थान उपचुनाव: भाजपा को झटका, धरियावद विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, 18725 मतों से हराया, वल्लभनगर पर आगे

विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह शुरू हो गई। (सीएम अशोक गहलोत, फाइल फोटो)

Highlightsनिर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।वल्लभनगर सीट पर भी पार्टी का उम्मीदवार आगे है।

जयपुरः राजस्थान की धरियावद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुइ मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा विजयी रहे हैं। निर्वाचना आयोग ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया। वहीं, वल्लभनगर सीट पर भी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 15646 मतों से आगे हैं। वल्लभनगर सीट पर भी पार्टी का उम्मीदवार आगे है। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार दिन में दो बजे तक के रुझान के अनुसार वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रणधीर सिंह भिंडर (निर्दलीय) से 13567 वोट से आगे हैं। वल्लभनगर में 23 में से 15 राउंड की गिनती हुई है। राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह शुरू हो गई।

वल्लभनगर विधानसभा के मतों की गणना 23 राउंड पूरी होगी। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुर जिला मुख्यालय के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कैम्पस व धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय, नीमच नाका में मतगणना हो रही है।

कांग्रेस सरकार के सुशासन पर जनता की मोहर: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की दो विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत को राज्य सरकार के सुशासन पर जनता की मोहर बताया है। राज्य की वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के लिये मतों की गिनती मंगलवार को संपन्न हुई।

गहलोत ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों एवं राज्य सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगायी है।' गहलोत ने वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत तथा धरियावद से कांग्रेस के नगराज मीणा को विधानसभा उपचुनावों में जीत के लिये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा, 'दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई। कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद एवं समर्थन देकर जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है, विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ी है तथा एक बड़ा संदेश दिया है।'

Web Title: Rajasthan by-elections BJP Congress captures Dhariyavad assembly seat defeated by 18725 votes ahead Vallabhnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे