राजस्थान में खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह और लालचंद कटारिया के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में राहुल, सोनिया के साथ प्रियंका गांधी का नाम गायब है।
हालांकि, ये पहली बार नहीं हुआ है, आमतौर पर उपचुनाव के चुनाव प्रचार से कांग्रेस की सेंट्रल कमान दूर ही रहती है। इस बार भी कांग्रेस ने अपनी इस परंपरा को निभाया है। जिसके चलते स्टार प्रचारक की लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका का नाम नहीं है। यही नहीं इस सूची में पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता जैसे गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और अन्य नेता भी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं हैं।
लेकिन ऐसे में इस सूची में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम आना हैरानी वाली बात है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसके पीछे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं मनमोहन सिंह अब राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं इसलिए उनका नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया गया।
बता दें कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी सूची में राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा गहलोत मंत्रीमंडल के कई सदस्यों के नाम शामिल हैं। राजस्थान में नागौर की खींवसर और झुंझुनूं की मंडावा सीट के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। मंडावा सीट के लिए कांग्रेस ने रीटा चौधरी को व खींवसर सीट के लिए पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है।