राजस्थानः पिंक सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ मंथन!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: August 7, 2019 22:45 IST2019-08-07T22:45:07+5:302019-08-07T22:45:41+5:30

पिंक सिटी जयपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिये चल रही प्रक्रिया के मद्देनजर नगर निगम मुख्यालय में महापौर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की अमेरिकी दूतावास अधिकारियों एवं शहरी विकास डिजाईन के अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा हुई

Rajasthan: Brainstorm with American experts to make Pink City a Smart City! | राजस्थानः पिंक सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ मंथन!

राजस्थानः पिंक सिटी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ मंथन!

Highlightsपीपीपी माॅडल के जरिए भूस्वामी को शामिल करके संरचनाओं का विकास करने और ऊर्जा खपत के मानक तय करने विषयक चर्चा भी हुई,मानकों से कम ऊर्जा खपत करने वालों को कार्बन क्रेडिट दिया जाता है, जिसे वे बेचकर वे धन प्राप्त कर सकते हैं.

पिंक सिटी जयपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिये चल रही प्रक्रिया के मद्देनजर नगर निगम मुख्यालय में महापौर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की अमेरिकी दूतावास अधिकारियों एवं शहरी विकास डिजाईन के अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा हुई, जिसमें विशेषज्ञों ने वाशिंगटन डीसी के अनुभव साझा किये.

इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं और समस्याओं पर चर्चा के साथ-साथ उपयुक्त समाधान भी सुझाए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी योजना डिजाईनर एक्सपर्ट प्रोफेसर उवे ब्रान्डस् ने पार्किग समस्या समाधान के लिये डाइनमिक प्राईसिग पार्किग का सुझाव दिया, मतलब.... व्यस्त घंटों में पार्किग का शुल्क ज्यादा और सामान्य घंटों में कम रहे. आधारभूत संरचना विकास के लिये विकेन्द्रिकृत माॅडल अपनाने का सुझाव आया, जिसके अंतर्गत भूस्वामियों के माध्यम से आधारभूत संरचना का विकास करवाया जाता है. 

यहां नदी-नालों में प्रदूषित जल की समस्या के मद्देनजर विभिन्न प्रतिष्ठान और नागरिकों को अपने भवनों एवं प्रतिष्ठान के आगे की जमीन पर फील्ट्रेशन पाइन्ट विकसित किये जाने की जरूरत बताई गई.
पीपीपी माॅडल के जरिए भूस्वामी को शामिल करके संरचनाओं का विकास करने और ऊर्जा खपत के मानक तय करने विषयक चर्चा भी हुई, जिनके तहत मानकों से कम ऊर्जा खपत करने वालों को कार्बन क्रेडिट दिया जाता है, जिसे वे बेचकर वे धन प्राप्त कर सकते हैं. 

इसी तरह, दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जीरो विजन प्लान पर भी चर्चा हुई, जिसके तहत फुटपाथ चौड़ा करने और ज्यादा-से-ज्यादा पैदल पार पथ विकसित करने का सुझाव सामने आया.
उल्लेखनीय है कि इस दौरान अमेरिकी दूतावास में पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर कैथरीन फिश्चर, एक्सपट उवे ब्रान्डस् और सांस्कृतिक मामलों के विशेषज्ञ रॉबिन बंसल ने स्मार्ट सिटी प्रोेजेक्ट में जनता को ध्यान में रखकर किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना भी की, उवे ब्रान्डस् का कहना था कि जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हर काम आमजन की साहूलियत को ध्यान में रखकर डिजाईन किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है.

इस चर्चा में स्मार्ट सिटी के सीओ आलोक रंजन, अतिरिक्त सीईओ सुश्री कविता चौधरी, निगम के चीफ इंजीनियर अनिल सिघल सहित निगम और स्मार्ट सिटी के अफसर मौजूद रहे, जहां स्मार्ट सिटी अधिकारियों और अमेरिकी विशेषज्ञों ने पॉवर पाइन्ट प्रेजेंटेशन के जरिए से शहरी विकास के मॉडल की जानकारी दी.

 

Web Title: Rajasthan: Brainstorm with American experts to make Pink City a Smart City!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे