राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद निलंबित हुई भाजपा विधायक ने कहा, "पार्टी आलाकमान मेरी राजनीति को खत्म करना चाहता हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 11, 2022 22:50 IST2022-06-11T22:45:08+5:302022-06-11T22:50:45+5:30

राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण पार्टी से निलंबित हुईं भारतीय जनता पार्टी की विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने पार्टी हाईकमान पर उनकी राजनीति को खत्म करने का आरोप लगाया है।

Rajasthan: BJP MLA Suspended After Cross Voting In Rajya Sabha Elections Says "Party High Command Wants To End My Politics" | राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के बाद निलंबित हुई भाजपा विधायक ने कहा, "पार्टी आलाकमान मेरी राजनीति को खत्म करना चाहता हैं"

फाइल फोटो

Highlightsशोभा रानी कुशवाहा ने कहा कि भाजपा उनके राजनीतिक को खत्म करने की साजिश कर रही हैभाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी धौलपुर से भाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाहा के क्रॉस वोटिंग के कारण पार्टी बहुत नाराज है

जयपुर:राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने वाली भारतीय जनता पार्टी की निलंबित विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके राजनीतिक अस्तित्व को खत्म करने के लिए उनके खिलाफ साजिश कर रही है।

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विधायक शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

समाचार वेबसाइट 'इंडिया टुडे' के मुताबिक शोभा रानी कुशवाहा ने पार्टी से निलंबित के बाद हमलावर रूख अख्तियार करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में कुशवाहा समुदाय के साथ केवल छल किया है और उसने एक भी किया वादा नहीं निभाया है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान पार्टी आलाकमान पर उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया।

कुशवाहा की ओर से प्रेस में दिये गये बयान में कहा गया है, "भाजपा के शीर्ष राष्ट्रीय नेता साल 2023 के चुनाव के पहले मुझे कुशवाहा समाज से तोड़कर मेरी राजनीति को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व की मंशा है कि मैं अपने समाज की राजनीति से बाहर हो जाऊं लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। मेरे खिलाफ सत्ता कितनी भी मजबूती से साजिश करे, मैंने जनता के भरोसे पर लगातार तीन बार धौलपुर सीट जीती है और मैं अपने चौथे जीते लिए आश्वस्त हूं कि जमता मुझे फिर से मौका देगी।"

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर इतने संगीन आरोप लगाने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि वह केवल अपने समुदाय के लिए राजनीति में हैं और उनका कोई स्वार्थ नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई मौकों पर राज्य भाजपा के नेताओं ने पंचायत और नगर निगम चुनावों में अपने ही उम्मीदवारों को हराने का काम किया।

इस आरोप के साथ उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा आलाकमान उन नेताओं के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी, जो दिन-रात पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं?"

मालूम हो कि राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन कमेटी ने क्रास वोटिंग के मामले में शुक्रवार को शोभा रानी कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है क्यों न उन्हें क्रॉस वोटिंग के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए। विधायक शोभा रानी कुशवाहा को सात दिनों के भीतर पार्टी के इस नोटिस का जवाब देना है।

राजस्थान में भाजपा के सियासी गणित को शोभा रानी कुशवाहा ने क्रास वोटिंग के जरिये फेल कर दिया था, जिसके कारण भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी शुबाष चंद्र को हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में राजस्थान में विपक्षी दल के नेता गुलाब चंद कटारिया ने स्वीकार किया कि भाजपा विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने क्रॉस वोट किया, जिसके कारण निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्र की जीत नहीं हो सकी। 

Web Title: Rajasthan: BJP MLA Suspended After Cross Voting In Rajya Sabha Elections Says "Party High Command Wants To End My Politics"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे