राजस्थानः भाजपा नेता और विधायक राजेन्द्र राठौड़ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

By धीरेंद्र जैन | Updated: September 2, 2020 20:45 IST2020-09-02T20:45:28+5:302020-09-02T20:45:28+5:30

राजेन्द्र राठौड भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान लगातार फील्ड में रहे और 31 अगस्त से 1 सिंतबर तक हनुमानगढ़ जिले के पल्लू, रावतसर व मैनावाली पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन के बीच उपस्थित रहे।

Rajasthan BJP leader and MLA Rajendra Rathore corona infected tweeted information | राजस्थानः भाजपा नेता और विधायक राजेन्द्र राठौड़ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान में बुधवार को कांग्रेस के 2 और भाजपा के 3 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। (file photo)

Highlightsआमजन के बाद अब जनप्रतिनिधियों और प्रदेश के नेताओं का भी संक्रमित होना शुरू हो गया है।विधानसभा में भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम भी शामिल हो गया है। राजेन्द्र राठौड़ ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।कांग्रेस के विधायक रफीक खान और रामलाल जाट, जबकि भाजपा के राजेंद्र राठौड़ सहित विधायक अशोक लाहोटी और अर्जुन लाल जीनगर संक्रमित पाए गए।

जयपुरः राजस्थान में कोरोना निरंतर बेकाबू होता जा रहा है और आमजन के बाद अब जनप्रतिनिधियों और प्रदेश के नेताओं का भी संक्रमित होना शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में आज विधानसभा में भाजपा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम भी शामिल हो गया है। राजेन्द्र राठौड़ ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। चिंता का विषय यह है कि राजेन्द्र राठौड भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान लगातार फील्ड में रहे और 31 अगस्त से 1 सिंतबर तक हनुमानगढ़ जिले के पल्लू, रावतसर व मैनावाली पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन के बीच उपस्थित रहे।

राजस्थान में बुधवार को कांग्रेस के 2 और भाजपा के 3 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस के विधायक रफीक खान और रामलाल जाट, जबकि भाजपा के राजेंद्र राठौड़ सहित विधायक अशोक लाहोटी और अर्जुन लाल जीनगर संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर सभी विधायकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

मुख्यमंत्री उच्च स्तरीय बैठक कर नियंत्रण के लिए सुझाव मांगे और तय की भावी रणनीति

राजस्थान में कोरोना के लगातार बढ़ते आकंड़ों के चलते बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लगभग 4 घंटे तक चली। जिसमें चिकित्सा मंत्री के साथ प्रदेश के सभी अधिकारी भी वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ जुड़े। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों एवं चिकित्सा मंत्री से कोरोना को काबू करने के लिए सुझाव मांगे गए। साथ ही आगे की रणनीति भी तय की गई।

वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव सहित लगभग एक दर्जन अधिकारी मुख्यमंत्री आवास में उपस्थित रहे। मीटिंग में सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल, जिला कलक्टर और एसपी को भी वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। रघु शर्मा ने बताया था कि प्रदेश में 12 हजार 500 एएनएम और जीएनएम के अधिकतर पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रेडियोग्राफर्स हो या तकनीशियंस हों या अन्य पदों पर भर्ती हो, सभी को प्राथमिकता के साथ धरातल पर लाया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को ही चिकित्सा मंत्री ने कहा था कि कोरोना से पीड़ित मरीजों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आरयूएचएस अस्पताल के चार गुना शैय्याओं को हाइफ्लो ऑक्सीजनयुक्त किया जाएगा ताकि गंभीर मरीजों के लिए तुरंत हाइफ्लो ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध करवाई जा सके।

Web Title: Rajasthan BJP leader and MLA Rajendra Rathore corona infected tweeted information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे