खुशखबरी! राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय

By भाषा | Published: March 10, 2019 02:24 AM2019-03-10T02:24:41+5:302019-03-10T05:40:06+5:30

सरकारी बयान के अनुसार इसके तहत अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 7000 हजार रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 5300 रुपये प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपये प्रतिमाह होगा।

Rajasthan: Big announcement of rajasthan government for Anganwadi workers payments | खुशखबरी! राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय

खुशखबरी! राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय

राजस्थान सरकार ने बच्चों के पोषण तथा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सरकारी बयान के अनुसार इसके तहत अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 7000 हजार रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 5300 रुपये प्रतिमाह और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपये प्रतिमाह होगा।

उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार 60 अनुपात 40 के अनुपात में वहन करती हैं। लेकिन राज्य सरकार अपने अंश की हिस्सा राशि के बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 2400 रुपये, 1750 रुपये और 1700 रुपये अतिरिक्त राशि के रूप में प्रतिमाह दे रही है।

अब इस अतिरिक्त राशि में क्रमशः 100 रुपये, 50 रूपए तथा 50 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। इस निर्णय से राज्य सरकार पर हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा। भाषा पृथ्वी राजकुमार राजकुमार

Web Title: Rajasthan: Big announcement of rajasthan government for Anganwadi workers payments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे