राजस्थान: शिक्षा विभाग का टीचर्स को आदेश, स्कूलों में जींस, टी-शर्ट पहनकर ना आएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 05:13 PM2020-01-22T17:13:33+5:302020-01-22T17:13:33+5:30

विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि स्कूलों में टी-शर्ट और जींस पहनना अशोभनीय है, ऐसे में कर्मचारियों और शिक्षक अब फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही विद्यालय आएं। स्कूल में अध्यापकों और कार्मचारियों को औपचारिक कपड़े पहनकर आना चाहिए ताकि छात्र भी उनसे  सीख लें। 

Rajasthan: Ban on teachers from wearing jeans T-shirts in schools | राजस्थान: शिक्षा विभाग का टीचर्स को आदेश, स्कूलों में जींस, टी-शर्ट पहनकर ना आएं

2018 में बीजेपी सरकार के समय भी  इस  तरह का आदेश जारी किया गया था।

Highlightsअध्यापकों और कर्मचारियों को स्कूल में जींस और टी-शर्ट ना पहनकर आने का आदेश दिया है।सीडीईओ ने कहा कि जींस और टी-शर्ट  से स्कूल की मर्यादा का उल्लंघन होता है।

 

राजस्थान के टोंक जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) ने सरकारी स्कूल में अध्यापकों और अन्य कर्माचरियों पर जींस, टी-शर्ट ना पहनकर आने का आदेश दिया है। टोंक के सीईडीईओ शिवराम सिंह ने मंगलवार (21 जनवरी) को आदेश पत्र जारी किया था कि स्कूल के शिक्षकों  और अन्य सदस्यों को पेंट-शर्ट (शिष्ट पोशाक) पहनकर आना है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि स्कूलों में टी-शर्ट और जींस पहनना अशोभनीय है, ऐसे में कर्मचारियों और शिक्षक अब फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही विद्यालय आएं। स्कूल में अध्यापकों और कार्मचारियों को औपचारिक कपड़े पहनकर आना चाहिए ताकि छात्र भी उनसे  सीख लें। 

सीडीईओ के इस फैसले का विरोध करते हुए राजस्थान टीचर्स और पंचायती राज इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोसिया ने कहा कि यह आदेश किसी एक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से नहीं आया बल्कि उच्च अथॉरिटी की तरह से आया है। उन्होंने  का इस मामले को बिकानेर शिक्षा निदेशालय को सुलझाना चाहिए। 

हालांकि, इस तरह का आदेश पहली बार जारी नहीं किया गया। 2018 में बीजेपी सरकार के समय भी  इस  तरह का आदेश जारी किया गया था। शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में छात्र-छात्राओं पर पश्चिमी पोषाक पहने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लोगों ने इसकी बहुत आलोचना की। जिसके बाद सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया था। 

इसके अलावा पिछले साल बिकानेर शिक्षा निदेशालय ने स्कूल में फोन लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। आदेश में कहा गया था कि इसकी वजह से अध्यापक और कर्मचारी अपने काम पर सहीं तरीके से ध्यान नहीं देते हैं। यह आदेश स्कूल में अभी भी लागू है। 
 

 

Web Title: Rajasthan: Ban on teachers from wearing jeans T-shirts in schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे