'19 राज्यों में BJP सरकार ने कांग्रेस का कर दिया सूपड़ा साफ, वह पार्टी मांग रही है हिसाब'

By अनुभा जैन | Updated: November 27, 2018 19:02 IST2018-11-27T19:02:08+5:302018-11-27T19:02:36+5:30

अमित शाह ने जालौर व सिरोही जनसभा में बोलते हुये कहा कि 2013 से आई भाजपा की सरकार ने जितने काम इन पौने पांच वर्षों में किये हैं उतने काम कांग्रेस ने 60 वर्षों के अपने शासन में नहीं किये और राहुल गांधी को दिन में स्वप्न देखने की आदत है कि वह आने वाले चुनावों में सत्ता में आने का स्वप्न देख रहे हैं।

rajasthan assembly polls 2018: amit shah attacks on congress in jalore and sirohi | '19 राज्यों में BJP सरकार ने कांग्रेस का कर दिया सूपड़ा साफ, वह पार्टी मांग रही है हिसाब'

'19 राज्यों में BJP सरकार ने कांग्रेस का कर दिया सूपड़ा साफ, वह पार्टी मांग रही है हिसाब'

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में काफी हलचल और गहमागहमी इन दिनों देखी जा सकती है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रहे नेताओं के मैराथन भाषणों में जनता से लोकलुभावने वादे किये जा रहे हैं। मंगलवार (27 नवंबर) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पाली जालौर और सिरोही में जन सभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया।

शाह ने जालौर व सिरोही जनसभा में बोलते हुये कहा कि 2013 से आई भाजपा की सरकार ने जितने काम इन पौने पांच वर्षों में किये हैं उतने काम कांग्रेस ने 60 वर्षों के अपने शासन में नहीं किये और राहुल गांधी को दिन में स्वप्न देखने की आदत है कि वह आने वाले चुनावों में सत्ता में आने का स्वप्न देख रहे हैं। जबकि, हकीकत में दूरबीन लेकर कांग्रेस को ढूंढना पड़ रहा है। 2014 से नजर नहीं आ रही है। 19 राज्यों में भाजपा सरकार ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया और कांग्रेस हमसे हिसाब मांग रही है।

शाह ने आगे बोलते हुये कहा कि पहले कांग्रेस और राहुल बाबा अपनी चार पीढ़ियों के कामों का हिसाब जनता को दे। इसके विपरीत भाजपा सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 129 योजनायें सफलतापूर्वक जनता के उत्थान के लिये लेकर आयी।
 
दोनों चुनावी सभाओं में शाह ने राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों का विस्तार से ब्यौरा पेश किया। शाह ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के सहयोग से राजस्थान में वसुंधरा राजे ने समाज के प्रत्येक तबके और क्षेत्र विशेष का विकास किया गया।

सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करते हुये शाह ने पाली जनसभा में कहा कि कांग्रेस के पास ना तो नेता है और ना ही नीति व सिंद्वांत है। जबकि, मोदी सरकार ने देश को सुरक्षित किया। मोदी सरकार के आते ही उरी में 12 जवानों को मार गिराया गया आतंकियों द्वारा। 10 दिनों के अंदर मोदी जी के आदेशों से हमारे सेना व जवानों ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आतंकियों को मार गिराया और जवानों के खून का बदला लिया। कांग्रेस हमसे कहती है कि जवानो की खून की दलाली करती है भाजपा। इस सर्जिकल स्ट्राइक से भारत, अमेरीका और इजराइल के साथ शक्तिशाली देशों की कतार में आ खड़ा हुआ है। आज भाजपा का लक्ष्य देश से घुसपैठियों को चिन्हित कर निकाल फेंकने के साथ वंशवाद को नष्ट कर देना है।

शाह ने आगे कहा कि राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी और भेरोंसिंह शेखावत जी की धरती है। यहां भाजपा की सरकार अंगद का पांव है इसे कोई हिला नहीं सकता। जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो कांग्रेस ने 13वें वित्त आयोग में राजस्थान को 1,09,242 करोड़ रुपए दिए। मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग में 2,63,580 करोड़ रुपए राजस्थान की जनता को देने का काम किया है। जिस कांग्रेस पार्टी को देश से ज्यादा एक परिवार की चिंता हो और ’भारत माता की जय’ बोलने में भी शर्म आती है उस पार्टी को जनता से वोट मांगने का अधिकार ही नहीं है।

शाह ने कांग्रेस पर बरसते हुये कहा कि सभी जगह भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस जनता की संपत्ति लूटने वाला महागठबंधन है।

Web Title: rajasthan assembly polls 2018: amit shah attacks on congress in jalore and sirohi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे