राजस्थान चुनाव: कांग्रेस ने मेनिफेस्टो सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर लॉन्च किया, आमजन से मांगे सुझाव

By स्वाति सिंह | Published: November 3, 2018 09:52 AM2018-11-03T09:52:35+5:302018-11-03T09:52:35+5:30

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने कहा कि घोषणापत्र में सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है।

Rajasthan Assembly elections 2018: Congress launches toll free number for suggestion of Menifesto | राजस्थान चुनाव: कांग्रेस ने मेनिफेस्टो सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर लॉन्च किया, आमजन से मांगे सुझाव

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस ने मेनिफेस्टो सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर लॉन्च किया, आमजन से मांगे सुझाव

राजस्थान में कांग्रेस ने शुक्रवार (2 नंवबर) को 'जन घोषणा पत्र' अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत चुनाव घोषणापत्र के लिए जनता से सुझाव मांगने लेने के लिए एक टोलफ्री नंबर लॉन्च किया है।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने कहा कि घोषणापत्र में सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा "लोग अब टोलफ्री नंबर 9911448200 पर कॉल कर कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में शामिल होंगें।इसके साथ ही वह विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव भी बता सकते हैं। उन्होंने कहा 'लोग अपना सुझाव एसएमएस, व्हाट्सएप या वीडियो के जरिए भेज सकते हैं।

वहीं, राजस्थानविधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की विभिन्न अटकलों पर विराम लगाते हुये कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि दीपावली के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी। इसके बाद कांग्रेस अपना जन घोषणा पत्र भी जारी करेगी। 

सचिन पायलट टोलफ्री नंबर के बारे में कहा कि मोबाइल नंबरों पर सुझाव के अलावा प्रत्येक जिलों में भी घोषणा पत्र समिति का एक सदस्य और एक अन्य जिला प्रतिनिधि जाएंगे जो जनता का फीडबैक लेंगे। इसके अलावा आगामी दिनों में केंद्रीय स्तर के नेता गुलाब नबी आजाद, हुड्डा समेत अन्य बड़े नेता यहां आकर जनता से मिलेंगे और बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी लोगों के सामने रखेंगे।

English summary :
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2018: In Rajasthan, the Congress started the ‘Jan Ghoshna Patra’ campaign on Friday (2nd November). Under this campaign, a toll-free number has been launched to seek public support and receiving suggestions for the upcoming Rajasthan assembly election manifesto.


Web Title: Rajasthan Assembly elections 2018: Congress launches toll free number for suggestion of Menifesto

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे