राजस्थान चुनावः इस सीट पर कांग्रेस का है दबदबा, जीत हासिल करने के लिए तरस रही है BJP

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 25, 2018 07:29 IST2018-10-25T07:29:57+5:302018-10-25T07:29:57+5:30

राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

rajasthan assembly election: bjp won only one time lachhmangarh assembly seat | राजस्थान चुनावः इस सीट पर कांग्रेस का है दबदबा, जीत हासिल करने के लिए तरस रही है BJP

राजस्थान चुनावः इस सीट पर कांग्रेस का है दबदबा, जीत हासिल करने के लिए तरस रही है BJP

जैसे-जैसे राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी महौल गर्माता जा रहा है। वहीं, पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिशें कर रही हैं। सूबे की दोनों दिग्गज पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस हर सीट पर एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इन सब के बीच आज आपको एक ऐसी सीट के बारे में बताएंगे जिस पर बीजेपी केवल एक बार ही जीत हासिल कर सकी है और वह लगातार जीत का स्वाद चखने की कोशिश में जुटी हुई है।

पिछले दो चुनाव से BJP का कब्जा

दरअसल, हम बात सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट की कर रहे हैं। इस सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनाव से कांग्रेस का कब्जा है। अगर क्षेत्र की बात करें तो यहां मशहूर पीर बाबा की समाधि है और हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में धर्मस्थल हैं। साथ ही साथ लक्ष्मणगढ़ में एक किला भी है, जोकि बहुत मशहूर है। उस किले का निर्माण सीकर के राजा लक्ष्मण सिंह ने करवाया था।

नौ बार की कांग्रेस ने जीत हासिल 

लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पर हमेशा से कांग्रेस का दबदबा बना रहा है। 1957 से लेकर 2013 तक उसने नौ बार यहां परचम लहराया है, जबकि 2003 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और केशर देव विधायक बने थे। उसके बाद हुए दो विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस सीट पर दो बार स्वतंत्र पार्टी और एक बार लोकदल ने जीत हासिल की है। इस समय यहां से कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा विधायक हैं। 

ये हैं पिछले चुनाव के आंकड़े

चुनाव आयोग के अनुसार, पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख, 16 हजार, 478 थी, जिसमें से एक लाख, 62, हजार, 513 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और 75.07 फीसदी वोट पड़े थे। कांग्रेस के उम्मीदवार गोविंद सिंह डोटासरा के खाते में 55 हजार, 730 वोट पड़े थे, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष महरिया के खाते में 45 हजार, सात वोट पड़े। दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई थी। कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी उम्मीदवार सुभाष महरिया को 10 हजार, 723 वोटों के अंतराल से हराया था।
  
राजस्‍थान विधानसभा का मौजूदा स्वरूप

उल्लेखनीय है‌ कि राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।

Web Title: rajasthan assembly election: bjp won only one time lachhmangarh assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे