राजस्थान चुनावः AAP सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, घोषणा पत्र जारी कर कहा-दिल्ली जैसा बनाएंगे राजस्थान

By अनुभा जैन | Updated: October 29, 2018 18:39 IST2018-10-29T18:39:09+5:302018-10-29T18:39:09+5:30

केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के शासनकाल में किसानों की स्थिति एक जैसी दयनीय रही है। दोनों पार्टियों ने पांच वर्ष के अंतराल पर अपनी अपनी सरकार बनाई जिससे जनता के पास कोई अन्य विकल्प नहीं रहा। पर दिल्ली में आप पार्टी ने इस परंपरा को बदल सरकार बनायी। 

rajasthan assembly election: aap will fight 200 seat of rajasthan | राजस्थान चुनावः AAP सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, घोषणा पत्र जारी कर कहा-दिल्ली जैसा बनाएंगे राजस्थान

राजस्थान चुनावः AAP सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, घोषणा पत्र जारी कर कहा-दिल्ली जैसा बनाएंगे राजस्थान

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जयपुर के रामलीला मैदान में आने वाले राजस्थानविधानसभा चुनाव के लिये आप का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने घोषणा की है कि आप पार्टी सभी 200 विधानसभा सीटों पर बिना किसी गठजोड़ के चुनाव लड़ेगी। 

केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के शासनकाल में किसानों की स्थिति एक जैसी दयनीय रही है। दोनों पार्टियों ने पांच वर्ष के अंतराल पर अपनी अपनी सरकार बनाई जिससे जनता के पास कोई अन्य विकल्प नहीं रहा। पर दिल्ली में आप पार्टी ने इस परंपरा को बदल सरकार बनायी। 

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को तुरंत बंद करने की पैरवी करते हुये किसानों का वसूला गया पैसा वापस करने की मांग की और कहा कि यह योजना इंश्योरेंस कंपनीज को लाभ देने के लिये शुरू की गई है। सभा को संबोधित करते हुये केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को विवादास्पद राफेल मामले में निष्पक्षता से जांच करवानी चाहिये।
 
‘बदली है दिल्ली अब बदलेंगे राजस्थान’ के नारे के साथ जारी इस घोषणा पत्र में दिल्ली की तरह राजस्थान में बदलाव के लिये कई अहम वादे किये गये है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो काम किये हैं उनकी देश विदेश में सराहना हो रही है। वैसा ही बदलाव अब राजस्थान में लाया जायेगा। 

राजस्थान में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के वादे के साथ सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी है। घोषणा पत्र को मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा व किसानों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। राजस्थान में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये दिल्ली मॉडल को अपनाया जायेगा। इसके अंतर्गत अस्पताओं में मुफत इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि मरीज को समय पर इलाज बिना किसी परेशानी के उपलब्ध हो सके। 

दिल्ली के समान राजस्थान में भी सरकारी अस्पताल में यदि इलाज में समय लगे तो सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में मुफत इलाज की सुविधा होगी। राजस्थान के हर क्षेत्र में मौहल्ला क्लिनिक खुलेंगे। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों में अनाधिकृत फीस वसूलने पर अंकुश लगाया जाएगा और वसूली गई अधिक फीस को ब्याज के साथ अभिभावकों को वापस दिलाया जायेगा। सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने का वादा भी घोषणापत्र में किया गया है।

राजस्थान में किसान राज स्थापना की जायेगी। किसानों को फसल का लागत मूल्य दिलवाने के साथ मुनाफा भी दिलवाया जायेगा। इसके लिये किसानों की सुनिश्चित आय और मूल्य का अधिकार कानून पास करवाया जायेगा। किसानों को 12 घंटे बिजली रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के साथ सोलर एनर्जी को बढावा दिया जायेगा। साथ ही किसानों को ब्याजमुक्त लोन उपलब्ध कराया जायेगा।

युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा उनको शिक्षा व व्यवसाय के लिये रियायती दरों पर लोन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।  कार्यक्रम में जाने से पहले केजरीवाल ने किसानों की विभिन्न मांगों के लिये 23 अक्टूबर से भूख हडताल पर बैठे किसान नेता रामपाल जाट को ज्यूस पिला कर उनकी हडताल खत्म करवायी।

Web Title: rajasthan assembly election: aap will fight 200 seat of rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे