राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी ने जनता से की वसुंधरा राजे को एक और मौका देने की अपील, 26/11 के शहीदों को किया याद

By भाषा | Updated: November 26, 2018 13:04 IST2018-11-26T13:04:04+5:302018-11-26T13:04:04+5:30

राजस्थान की 200 विधान सभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। राज्य में पिछले ढाई दशकों से बीजेपी और कांग्रेस सत्ता की अदलबदली कर रहे हैं।

rajasthan assembly election 2018 pm narendra modi asked for one more turn for vasundhara raje government | राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी ने जनता से की वसुंधरा राजे को एक और मौका देने की अपील, 26/11 के शहीदों को किया याद

राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी ने जनता से की वसुंधरा राजे को एक और मौका देने की अपील, 26/11 के शहीदों को किया याद

भीलवाड़ा, 26 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रदेश की जनता से अपील की कि वह उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका दें और राज्य में फिर वसुंधरा राजे की सरकार बनाएं।

भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर रागदरबारी व राजदरबारी और नामदार के शब्दवाणों से प्रहार किया और कहा कि देश कभी भी 26/11 को भूलेगा नहीं और 26/11 के गुनहगारों को भी। उन्होंने कहा, ‘‘हम मौके की तलाश में हैं। कानून अपना काम करेगा।’’ मोदी ने राज्य में भाजपा की सरकार एक बार फिर लाने की अपील मतदाताओं से की और कहा कि हम विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘आपने चार साल, साढ़े चार साल सेवा का मौका दिया, एक बार फिर पांच साल सेवा करने का मौका दीजिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं जो काम पिछले 50 साल में नहीं हो पाए हैं... एक बार मुझे आपकी सेवा करने का मौका दीजिए मैं राजस्थान को कहां से कहां पहुंचा दूंगा।’ मोदी ने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र अपने भाषण में किया और राज्य सरकार की उपलब्धियों की बात करते हुए मतदाताओं से राज्य में एक बार वसुंधरा राजे की सरकार बनाने की अपील की।

राज्य की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में अभी वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार है। पिछले ढाई दशकों से कांग्रेस और बीजेपी के बीच राज्य की सत्ता की अदलबदल होती रही है।

बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार के तौर पर वसुंधरा राजे को ही पेश किया है। वहीं कांग्रेस ने अभी तक साफ नहीं किया है कि बहुमत हासिल करने पर उसका सीएम कौन होगा। हालाँकि सचिन पायलट और अशोक गहलोत कांग्रेस में सीएम पद के प्रमुख उम्मीदवार माने जा रहे हैं। 

12 नवंबर से सात दिसंबर के बीच राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं।

छ्त्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान हो चुका है। मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा। 

सात दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना की विधान सभा सीटों के लिए मतदान होगा। सभी पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

Web Title: rajasthan assembly election 2018 pm narendra modi asked for one more turn for vasundhara raje government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे