राजस्थान चुनावः इस ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की हुई शिकायतें, 100 मिनट में निकला हल

By रामदीप मिश्रा | Published: November 22, 2018 05:13 PM2018-11-22T17:13:21+5:302018-11-22T17:14:53+5:30

'सी-विजिल' ऐप किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस ऐप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना को भेज सकता है।

rajasthan assembly election 2018: cvigil app Violations of Model Code of Conduct | राजस्थान चुनावः इस ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की हुई शिकायतें, 100 मिनट में निकला हल

राजस्थान चुनावः इस ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की हुई शिकायतें, 100 मिनट में निकला हल

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव-2018 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए 'सी विजिल' ऐप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा रहा है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि जुलाई में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 'सी-विजिल' मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। विधानसभा चुनाव में यह ऐप खासा मददगार साबित हो रहा है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने से आज तक कुल 1 हजार 211 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर ने 723 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। 

वहीं 339 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खारिज की गई, जबकि 17 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं। शेष 132 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दी। 

जोगाराम ने कहा कि 'सी विजिल' पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा शिकायतें 273 भरतपुर से प्राप्त हुईं। वहीं, सबसे ज्यादा कार्यवाही कोटा जिले के रिटर्निंग ऑफिसर्स ने जिन्होंने 222 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता है। 

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया ऐप इन सभी खाइयों को पाटने का काम कर रहा है। 

कैसे काम करता है ऐप

'सी-विजिल' ऐप किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस ऐप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना को भेज सकता है। 100 मिनट की समय सीमा में अधिकारी समस्या का निस्तारण करेंगे। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है। कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन से 'सी-विजिल' ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।  

Web Title: rajasthan assembly election 2018: cvigil app Violations of Model Code of Conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे