राजस्थानः वसुंधरा सरकार जनता से ऐसे जुड़ने की कर रही कोशिश, कलेक्टरों को दिए ये टारगेट

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 19, 2018 01:24 IST2018-02-19T01:19:16+5:302018-02-19T01:24:18+5:30

वसुंधरा राजे ने कहा है कि जिला कलेक्टर को राज्य सरकार की आंख और कान कहा जाता है इसलिए जरूरी है कि वे जिलों का लगातार दौरा करें और आमजन से जुड़ी योजनाओं का फीडबैक लें।

rajasthan assemble polls collector conference vasundhara raje rajasthan budget | राजस्थानः वसुंधरा सरकार जनता से ऐसे जुड़ने की कर रही कोशिश, कलेक्टरों को दिए ये टारगेट

राजस्थानः वसुंधरा सरकार जनता से ऐसे जुड़ने की कर रही कोशिश, कलेक्टरों को दिए ये टारगेट

जयपुर, 19 फरवरीः राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने अपने अंतिम बजट में कई लोकलुभावने वादे किए और सीधे आमजन से जुड़ने की बजट में कोशिश की गई, लेकिन यह वादे कैसे पूरे होंगे इसकी गारंटी सूबे की मुखिया ने नहीं ली है। जैसे-जैसे विधासभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सूबे की बीजेपी सरकार जनता के बीच पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसी संबंध में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि वे सर्विस डिलीवरी बेहतर बनाने और क्षेत्र में जाकर लोगों से बातचीत करें और उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें। 

उन्होंने कहा कि सर्विस डिलीवरी बेहतर होगी तो राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ आमजन तक पहुंचेगा। वे रविवार को कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के समापन सत्र को सम्बोधित कर रही थीं। 

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर को राज्य सरकार की आंख और कान कहा जाता है इसलिए जरूरी है कि वे जिलों का लगातार दौरा करें और आमजन से जुड़ी योजनाओं का फीडबैक लें। राजस्व मामलों के निस्तारण पर फोकस किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पडे़ इसके लिए कलेक्टर अभी से ही योजना बनाकर काम शुरू कर दें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में नवाचार हुए हैं वहां के कलेक्टर उन नवाचारों को दूसरे जिलों के साथ साझा करें, ताकि उनका लाभ प्रदेश के सभी लोगों को मिल सकें। प्रदेशभर में ऐसे भवन एवं सम्पत्तियां जिनका उपयोग नहीं हो रहा है संबंधित विभागों से सम्पर्क कर उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। 

सीएम राजे ने कहा कि वर्ष 2018-19 के बजट की घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया जाए। किसानों की कर्ज माफी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शीघ्र शुरू कर उन्हें राहत दिलाएं। समर्थन मूल्य पर खरीद, टॉयलेट निर्माण की किस्त सहित प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का लम्बित भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को आमजन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की उचित मॉनिटरिंग करने, विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने, रात्रि चौपाल कार्यक्रम को ज्यादा प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने जैसे उपाय कर लोगों को खुशहाल बनाने पर ध्यान देने के निर्देश दिए। सीएम राजे ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में हुए कार्यों से आ रहे सकारात्मक प्रभावों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया। 

Web Title: rajasthan assemble polls collector conference vasundhara raje rajasthan budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे