बारन रिश्वत कांड में राजस्थान एसीबी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: December 11, 2020 23:57 IST2020-12-11T23:57:37+5:302020-12-11T23:57:37+5:30

Rajasthan ACB registers case against senior IAS officer in Baran bribery case | बारन रिश्वत कांड में राजस्थान एसीबी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

बारन रिश्वत कांड में राजस्थान एसीबी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

कोटा (राजस्थान), 11 दिसंबर राजस्थान भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक रिश्वत कांड में शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इंदर सिंह राव और उनके निजी सहायक के खिलाफ मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एसीबी द्वारा राव के निजी सहायक को 1.40 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद राजस्थान सरकार ने बुधवार को बारन के जिलाधिकारी इंदर सिंह राव को हटा दिया थ। राव 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

राव के निजी सहायक महावीर नागर को एक पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के एवज में रिश्वत लेते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

एसीबी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में नागर ने जिलाधिकारी की ओर से रिश्वत लेने की बात स्वीकार की है।

शुक्रवार को एसीबी अदालत ने अधिकारियों को नागर को 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan ACB registers case against senior IAS officer in Baran bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे