Rajasthan: श्रीगंगानगर जिला अस्पताल से कोरोना टेस्ट के 58 सैंपल गायब, बीकानेर से भेजे गए थे सारे सैंपल
By धीरेंद्र जैन | Updated: June 28, 2020 21:26 IST2020-06-28T21:26:20+5:302020-06-28T21:26:20+5:30
बीकानेर मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलोजी विभाग ने सैंपल प्राप्त नहीं होने की रिपोर्ट दी।

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)
जयपुर: कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां श्रीगंगानगर जिला अस्पताल द्वारा कोरोना की जांच के लिए बीकानेर के मेडिकल काॅलेज भेजे गए 58 सैंपल गुम होने की बात सामने आई है।
बीकानेर मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलोजी विभाग ने सैंपल प्राप्त नहीं होने की रिपोर्ट दी। अभी भी इन सैंपलों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। लापता हुई 58 सैंपलों के बॉक्स में अस्पताल के कुछ डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ के अलावा अन्य लोगों के सैंपल थे, जिन्हें विशेष वाहन से बीकानेर भेजा गया था।
इनके नहीं मिलने पर सभी की री सैंपलिंग करनी पड़ सकती है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 175 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार (17119) पहुंच गई है।
राजस्थान के बीकानेर में आज राज्य में सर्वाधिक 44 कोरोना के मामले आए सामने-
आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 44 मामले बीकानेर में आए हैं। वहीं, जयपुर में 26, झुंझुनू में 23, धौलपुर में 18, अलवर में 16, सिरोही में 13, अजमेर में 9, कोटा और राजसमंद में 5-5, बाड़मेर में 4, दौसा और हनुमानगढ़ में 3-3, उदयपुर में 2, करौली में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
वहीं, दूसरे राज्यों से आए 3 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण के चलते हुई 5 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 400 के समीप (396) पहुंच गई है।
राजस्थान में अब तक कुल 7 लाख 84 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हुई-
प्रदेश में अब तक कुल 7 लाख 84 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 17119 लोग कोरोना संक्रमित मिले।वहीं, इनमें से 13426 लोग कोरोना को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। अब राजस्थान में कुल 3297 एक्टिव मामले ही शेष रहे हैं।प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना के सर्वाधिक 3251 (2 इटली के नागरिक) रोगी हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कोरोना के 284 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे। इनमें अलवर में 56, भरतपुर में 42, जोधपुर में 40 धौलपुर में 32, जयपुर में 17, कोटा में 16, सीकर में 12, चूरू और बाड़मेर में 10-10, पाली में 9, सिरोही में 8, अजमेर में 5, उदयपुर में 4, दौसा, बीकानेर और झुंझुनू में 3-3, राजसमंद में 2, करौली, जालौर, जैसलमेर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं अन्य प्रदेशों से राजस्थान में आए 5 लोगों भी कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं 11 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो गई थी।
जानें राज्य के किस जिले में कितने मामले आए सामने-
वहीं, मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में 2645 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1522, पाली में 1074, उदयपुर में 683, कोटा में 635, नागौर में 618, धौलपुर में 605, सीकर में 509, अजमेर में 498, अलवर में 479, सिरोही में 458, डूंगरपुर में 429, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 356, चूरू में 301, बीकानेर में 289, बाड़मेर में 281, जालौर में 274, भीलवाड़ा में 245 नए मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा, राजसमंद में 234, चित्तौड़गढ़ में 208 और टोंक में अब तक 200 व्यक्ति कोरोना के शिकार हो चुके हैं। वहीं, दौसा में 134, जैसलमेर में 121 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 94-94, करौली में 92, बारां में 65, हनुमानगढ़ में 63, श्रीगंगानगर में 53, प्रतापगढ़ में 15 और बूंदी में अब तक 14 व्यक्तियों को कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। इसके अतिरिक्त दूसरे प्रदेशों से राजस्थान में आए 108 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
राजस्थान के किस जिले में कोरोना से कितने लोगों की मौत-
राजस्थान में कोरोना से अब तक 396 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 157 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है। वहीं, जोधपुर में 43, भरतपुर में 34, कोटा में 22, अजमेर में 16, बीकानेर में 13, नागौर में 12, पाली में 9, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6 लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही भीलवाड़ा, अलवर और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, बाड़मेर, झुंझुनू, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 कोरोना रोगी की मौत हो चुकी है। वहीं, राजस्थान में अन्य प्रदेशों से आए 24 व्यक्तियों की भी कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
जयपुर में विदेशों से प्रवासियों को लाने के लिए 22 मई से शुरू वंदेमातरम मिशन द्वारा जयपुर में अब तक लाए गए 7331 प्रवासियों में से जांच में 205 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें कजाकिस्तान से 141 प्रवासी स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित मिले। कुल संक्रमितों में से 186 पुरुष और 19 महिलाएं हैं।