राजस्थान : सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे 21 दिव्यांग जोड़े

By भाषा | Updated: September 9, 2021 16:42 IST2021-09-09T16:42:10+5:302021-09-09T16:42:10+5:30

Rajasthan: 21 Divyang couples will tie the knot in a mass marriage ceremony | राजस्थान : सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे 21 दिव्यांग जोड़े

राजस्थान : सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे 21 दिव्यांग जोड़े

उदयपुर (राजस्थान), नौ सितंबर उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को दिव्यांग तथा निर्धन युवक-युवती सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को आयोजित 36वें निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 21 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम संस्थान परिसर में बनाये गये स्मार्ट गांव में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से गृहस्थी के लिए जरूरी साजो-सामान व धर्म माता-पिता कन्यादान की रस्म अदायगी के बाद नवयुगल को उपहार देंगे।

उन्होंने बताया कि नवयुगलों में अधिकतर ऐसे हैं, जिनकी दिव्यांगता सुधार की सर्जरी और उसके बाद स्वावलम्बन की दृष्टि से रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण भी संस्थान में ही निःशुल्क हुआ है।

अग्रवाल ने बताया कि संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ एवं सह संस्थापिका कमलादेवी के आशीर्वचन के साथ विवाह समारोह प्रारम्भ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: 21 Divyang couples will tie the knot in a mass marriage ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे