राजस्थान: जयपुर में चमत्कारिक दवाइयों के नाम पर ठगने वाले 16 लोग गिरफ्तार

By धीरेंद्र जैन | Updated: February 2, 2020 04:31 IST2020-02-02T04:31:12+5:302020-02-02T04:31:12+5:30

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कमिश्नरेट की विशेष टीम ने वैशाली नगर, प्रताप नगर, जालुपुरा, हरमाडा, संजय सर्किल, विधायकपुरी, सिंधी कैंप, मुहाना मंडी, अशोक नगर आदि स्थानों पर चमत्कारिक दवाओं के नाम पर ठगने वालों को चिन्हित कर एक साथ कार्रवाई की।

Rajasthan: 16 people caught cheating in the name of miracle medicines in Jaipur | राजस्थान: जयपुर में चमत्कारिक दवाइयों के नाम पर ठगने वाले 16 लोग गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

जयपुर में आमजन को इलाज और चमत्कारिक दवाओं के नाम पर ठगने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक साथ 25 स्थानों पर दबिश देकर 12 मामले दर्ज करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से जड़ी-बूटियां व अन्य दवाएं जब्त की हैं।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कमिश्नरेट की विशेष टीम ने वैशाली नगर, प्रताप नगर, जालुपुरा, हरमाडा, संजय सर्किल, विधायकपुरी, सिंधी कैंप, मुहाना मंडी, अशोक नगर आदि स्थानों पर चमत्कारिक दवाओं के नाम पर ठगने वालों को चिन्हित कर एक साथ कार्रवाई की।

पुलिस ने इनके कब्जे से चमत्कारिक जड़ी बूटियों के साथ ही अश्वगंधा, नीमगिलोय, त्रिफला पाउडर, लाजवन्ती, शतावरी, पलाश के फूल, पनीर के फूल, अर्जुन और अमलतास आदि भारी मात्रा में जब्त किये गये हैं और 16 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि वे आमजन को अपने जाल में फांसकर जादूटोना और मरीजों को चुटकियों में इलाज का झांसा देकर जड़ी-बूटी बेचकर ठगी करते थे। इससे अज्ञानता के चलते कई लोग सही जगह इलाज न कराकर इनके चंगुल में फंसकर गभीर बीमारियों जैसे बहरापन, अंधापन, अपंग होना, पागलपन आदि के शिकार हो रहे थे।

Web Title: Rajasthan: 16 people caught cheating in the name of miracle medicines in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे