राजस्थान : 50 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवार मैदान में
By भाषा | Updated: December 15, 2020 18:07 IST2020-12-15T18:07:24+5:302020-12-15T18:07:24+5:30

राजस्थान : 50 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवार मैदान में
जयपुर, 15 दिसंबर राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने 166 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
इन नगर निकायों में 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद हैं, जहां 1775 वार्ड पार्षद के लिए हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस के 620, भाजपा के 548, बसपा के सात, भाकपा व माकपा के दो-दो उम्मीदवारों तथा 595 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन सर्वाधिक नामांकन पत्र प्राप्त हुए। नामांकन पत्रों की जांच 16 दिसंबर को होगी। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 दिसंबर को होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान 21 दिसंबर को होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।