राजस्थान: सीकर में सिलेंडर फटने से 13 लोग झुलसे, 9 की हालत गंभीर
By धीरेंद्र जैन | Updated: February 14, 2020 06:15 IST2020-02-14T06:15:38+5:302020-02-14T06:15:38+5:30
हादसा इतना भीषण था कि किसी को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला और मकान में कई जगह दरारें पड़ गईं।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
राजस्थान के सीकर जिले में सिलेंडर फटने से हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोग झुलस गये। सभी को शहर के एसके अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से 9 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के शेखपुरा मोहल्ले स्थित कुरैशी क्वार्टर निवासी असरार कुरैशी, अजीज अहमद कुरैशी के घर में अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिसमें आस-पास के मकान भी थर्रा उठे।
हादसे में मकान में रहने वाले नंदलाल सिंधी के परिवार सहित 13 लोग झुलस गये। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जहां से 9 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया।
हादसा इतना भीषण था कि किसी को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिला और मकान में कई जगह दरारें पड़ गईं।