मुहर्रम पर हनुमान मंदिर में भंडारा देना चाहते थे राजा भैया के पिता, पुलिस ने किले में किया नजरबंद

By भाषा | Updated: September 21, 2018 16:20 IST2018-09-21T15:41:38+5:302018-09-21T16:20:07+5:30

राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह ने इसी गाँव के हनुमान मंदिर में मुहर्रम के दिन ही भंडारा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी थी।

Raja Bhaiya father detained from organising bhandara on Muharram | मुहर्रम पर हनुमान मंदिर में भंडारा देना चाहते थे राजा भैया के पिता, पुलिस ने किले में किया नजरबंद

प्रतापगढ़ के रहने वाले राजा भैया अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रह चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रतापगढ़ (उ.प्र.), 21 सितम्बर: बाहुबली निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह को आज मुहर्रम के मौके पर भंडारे के आयोजन पर रोक लगाकर उनके किले में नजरबंद कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शिवजी शुक्ल ने बताया कि कुण्डा क्षेत्र के शेखपुर आशिक गाँव से आज मुहर्रम का जुलूस गुजरना है।

राजा भैया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह ने इसी गाँव के हनुमान मंदिर में मुहर्रम के दिन ही भंडारा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनायी थी।

उन्होंने बताया कि ऐन मुहर्रम के दिन इस नयी परम्परा के तहत भंडारा किये जाने से माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक लगाते हुए सिंह को उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी।

शुक्ल ने बताया कि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात की गयी है।


 

English summary :
Kunwar Uday Pratap Singh, father of Bahubali Independent MLA Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya, was detained in his fort by holding a ban on organizing Bhandara on the occasion of Muharram.


Web Title: Raja Bhaiya father detained from organising bhandara on Muharram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे