लाइव न्यूज़ :

राज ठाकरे ने निगम की घायल अधिकारी से मुलाकात की, कहा- मनसे अवैध फेरीवालों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा

By भाषा | Updated: September 1, 2021 19:00 IST

Open in App

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ठाणे में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक रेहड़ी-पटरीवाले व्यक्ति के हमले में घायल महिला अधिकारी से मिलने के बाद बुधवार को कहा कि अवैध फेरीवालों के बढ़ते ‘साहस’ को कुचलने की जरूरत है। मजीवाड़ा-मनपाड़ा क्षेत्र की सहायक निगम आयुक्त (एएमसी) कल्पिता पिंपले सोमवार को शहर के कासरवाड़ावली जंक्शन पर फेरी लगाने वालों को हटाने के अभियान की निगरानी कर रही थीं, तभी एक रेहड़ी-पटरी वाले ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पिंपले की तीन उंगलियां कट गईं और उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें बचाने की कोशिश में उनके सुरक्षाकर्मी की भी एक उंगली कट गई। ठाकरे ने अस्पताल जाकर पिंपले के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिला अधिकारी के साहस की प्रशंसा करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बाद में अस्पताल में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने मराठी में कहा कि वह इस घटना से काफी दुखी हैं लेकिन ‘ इस तरह की प्रवृत्तियों को बल मिलता जा रहा है।’’ ठाकरे की पार्टी मनसे ‘धरती पुत्रों’ के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘ अवैध फेरी लगाने वालों के खिलाफ मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) की लड़ाई जारी रहेगी… इन ताकतों की ऐसी ‘हिम्मत’ को कुचलने की जरूरत है।’’ ठाकरे ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस अपना काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी। अदालत भी अपना काम कर रही है।’’ आरोपी की पहचान अमर यादव के रूप में की गई है और उसने बाद में आत्महत्या की धमकी भी दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी चिल्लाते और चाकू लहराते दिखाई दे रहा है। इस घटना पर काफी हंगामा मंचा है और राजनीतिक पार्टियों और विभिन्न तबकों ने इस हमले की निंदा की है। महाराष्ट्र भाजपा इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने भी अस्पताल जाकर पिंपले और सुरक्षाकर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वाघ ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशना भी साधा। ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने कहा था कि निकाय घायल अधिकारी और उनके सुरक्षाकर्मी के इलाज का खर्च उठाएगा। ठाणे के गार्जियन मंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार मध्यरात्रि में पिंपले के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल गए थे। पिंपले पर हुए हमले की निंदा करने के लिए बुधवार को ठाणे नगर निगम की आम सभा की बैठक बिना कोई कामकाज किए स्थगित कर दी गई। एक पार्षद ने कहा कि अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना के विरोध में ठाणे में मौन मार्च निकाला लेकिन जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से पहले ही रास्ते में पुलिस ने उनके मार्च को रोक दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारतबृह्णमुंबई महानगरपालिका चुनाव 2025ः अगर मराठी भाषी सतर्क नहीं रहे तो बीएमसी चुनाव आखिरी चुनाव साबित होंगे?, राज ठाकरे ने कहा- परिणाम दूरगामी

भारतराज ठाकरे से गठजोड़ कर रहे उद्धव?, पार्टी में हलचल, किशोर तिवारी ने दिया इस्तीफा, कहा- हिंदी भाषियों, अल्पसंख्यकों और मुसलमानों के खिलाफ मनसे

भारतVIDEO: कलवा में अपने पति को गाली देने और पीटने के आरोप में महिला मनसे कार्यकर्ता ने गैर-मराठी बुजुर्ग महिला को जड़ा थप्पड़

भारत‘मातोश्री’ पहुंचे मनसे प्रमुख राज ठाकरे, सप्ताह भर में दूसरी बार उद्धव ठाकरे से मिले, BMC चुनाव के लेकर रणनीति

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत