आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री पर राज मिस्त्री ने हमला करने की कोशिश की

By भाषा | Published: November 29, 2020 06:54 PM2020-11-29T18:54:22+5:302020-11-29T18:54:22+5:30

Raj Mistry tries to attack Andhra Pradesh's IT minister | आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री पर राज मिस्त्री ने हमला करने की कोशिश की

आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री पर राज मिस्त्री ने हमला करने की कोशिश की

अमरावती, 29 नवंबर आंध्र प्रदेश के सूचना एवं परिवहन मंत्री पेर्नी नानी पर उनके गृह नगर मछलीपट्टनम में एक राजमिस्त्री ने रविवार को कथित रूप से हमला करने की कोशिश की, जिसमें वह बच गए और सुरक्षित हैं।

पुलिस ने बी नागेश्वर राव नाम के राज मिस्त्री को पकड़ लिया है। बताया जाता है कि वह नशे की हालत में था।

मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि वह सुरक्षित हैं और यह समझ नहीं पा रहे हैं कि व्यक्ति ने उनपर पर हमला करने की कोशिश क्यों की।

मंत्री ने कहा, "उसने मेरे पांव छूने का प्रयास किया और अचानक से करणी निकाली और मुझ पर हमला करने की कोशिश की।"

पेर्नी ने कहा, " मैंने सौभाग्य से खुद को झुका लिया और मेरे सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को पकड़ लिया। "

कृष्णा जिला के पुलिस अधीक्षक रवींद्र बाबू ने कहा कि वह हमले का कारणों का पता लगाने के लिए अलग-अलग कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, " हम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत खंगाल रहे हैं।"

राज्य के नागरिक आपूर्ति मंत्री के श्रीवेंकटेश्वर राव (नानी) पेर्नी नानी से मिलने पहुंचे और घटना के बारे में उनसे जानकारी ली।

यह घटना तब हुई है जब मंत्री अपनी मां की मुत्यु का अनुष्ठान करने के संबंध में इंतजामों की निगरानी कर रहे थे।

घटना के वक्त मंत्री के कई समर्थक उनके घर पर थे।

राज मिस्त्री को बाद में पूछताछ के लिये स्थानीय थाने ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raj Mistry tries to attack Andhra Pradesh's IT minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे