मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 21, 2020 03:15 PM2020-06-21T15:15:10+5:302020-06-21T15:19:35+5:30

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में कई जगहों पर बारिश, बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है। रीवा, शहडोल और होशंगाबाद में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Rainfall in Madhya Pradesh, meteorological department issued yellow alert for next 24 hours | मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश के बीच मौसम विभाग का 'येलो अलर्ट' (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश में कई जगहों पर अगले 24 घंटे में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनीबारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में हल्की से लेकर तेज बरसात का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों के लिए भारी बरसात के साथ-साथ बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कही-कही अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई. 

राज्य के कई जिलों में 2 से 5 सेंटीमीटर बरसात दर्ज की गई. इनमें सिहावल में 5 सेंटीमीटर, सिंगरौली एवं बिछिया में 4-4 सेंटीमीटर, मलालखंड़,शाहपुरा, हनुमना, सोहागपुर, राजपुर और  राघौगढ़ में 3-3 सेंटीमीटर, गोहपरू, खुरई, सीधी, करंजिया, माडा, देवसर, पोहरी, ईशागढ़ और बदरवास में 2-2 सेंटीमीटर बरसात दर्ज की गई.

अधिकतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में विशेष रूप से गिरा है. इंदौर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में भी तापमान काफी गिरा है. शेष संभागों के जिलों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नही हुआ. तापमान होशंगाबाद संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम हुआ. रीवा एवं भोपाल संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों के जिलों में तामपान सामान्य रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया.

पुर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य के अनेक स्थानों पर रीवा, शहडोल और होशंगाबाद संभागों के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वही कुछ स्थानों पर जबलपुर, सागर, भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कही कही वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

चेतावनी: मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में तथा छिंदवाडा, बालाघाट, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन एवं सीहोर जिलों में कही-कही भारी बरसात हो सकती है. वही सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कही-कही गरज चमक के साथ-साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है. इसके साथ ही अल्पकालिक तेज हवा भी चल सकती है.

Web Title: Rainfall in Madhya Pradesh, meteorological department issued yellow alert for next 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे