मौसम अलर्ट: अगले कुछ घंटों में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में बारिश के आसार

By निखिल वर्मा | Updated: June 13, 2020 15:15 IST2020-06-13T15:11:42+5:302020-06-13T15:15:52+5:30

मानसून ने शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दस्तक दी. मानसून बिहार में रविवार तक पहुंच सकता है. 

Rain, thunderstorm in Delhi, UP and Haryana in next 2 hours: IMD | मौसम अलर्ट: अगले कुछ घंटों में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में बारिश के आसार

भारत में इस बार मॉनसून समय से पहुंचा है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली-एनसीआर में घने काले बादल छाए हुए हैंदिल्ली में 15 जून तक लू चलने की कोई उम्मीद नहीं है

भारत के मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ स्थानों पर तेज हवा और बारिश का अनुमान जताया है। इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मानसून भी महाराष्ट्र, गोवा और ओडिशा जैसे राज्यों की तरफ बढ़ा है। क्षेत्रीय मौसम कार्यालयों ने 12 से 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश और पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान जताया है।सदिल्ली में 15 जून तक राजधानी में लू नहीं चलने की उम्मीद है। 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और कासगंज, हरियाणा के रेवाड़ी, बावल, मानेसर, गुरुग्राम, रोहतक, भिवाड़ी, नूंह, सोहना, पलवल, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के अलावा दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और पश्चिम दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश  का अनुमान जताया है। 

इसके अलावा अगले 24 घंटे में  गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के पूर्वी भाग, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने फिर जारी किया येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग आज फिर येलो अलर्ट जारी कर राज्य के विभिन्न स्थानों बिजली चमकने, गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी दी है। मौसम कार्यालय ये येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है। आगामी 24 घंटों के लिए राज्य में शहडोल, जबलपुर, रीवा, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना तथा तेज हवा चल सकती है।

 

Web Title: Rain, thunderstorm in Delhi, UP and Haryana in next 2 hours: IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे