बारिश: तमिलनाडु के राज्यपाल ने मोदी शाह का आभार जताया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 15:55 IST2021-11-11T15:55:02+5:302021-11-11T15:55:02+5:30

Rain: Tamil Nadu Governor thanks Modi Shah | बारिश: तमिलनाडु के राज्यपाल ने मोदी शाह का आभार जताया

बारिश: तमिलनाडु के राज्यपाल ने मोदी शाह का आभार जताया

चेन्नई, 11 नवंबर तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद राज्य सरकार की ओर से चलाए गए राहत व बचाव अभियान में केंद्र के समर्थन के लिए राज्यपाल आर एन रवि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का बृहस्पतिवार को आभार जताया।

राज्यपाल अभी दिल्ली में हैं। उन्होंने तमिलनाडु में चलाए गए राहत और बचाव अभियान को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात की।

राजभवन ने ट्विटर पर बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से राज्य में भारी बारिश के बाद राज्य सरकार द्वारा चलाए गए राहत और बचाव अभियान को लेकर बातचीत की। यह बारिश बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हुई थी।

राज्यपाल ने राहत और बचाव अभियान में और तमिलनाडु के प्रभावित इलाकों में स्थिति को सुधारने के उपाय करने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह का हार्दिक आभार प्रकट किया।

राजभवन ने अन्य ट्वीट में बताया कि रवि ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान से भी बचाव और राहत कार्यों के बारे में बात की। एनडीआरएफ ने 14 बटालियनों को तैनात किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain: Tamil Nadu Governor thanks Modi Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे