राजस्थान के अनेक हिस्सों में फिर हो सकती है बारिश

By भाषा | Updated: May 21, 2021 13:59 IST2021-05-21T13:59:34+5:302021-05-21T13:59:34+5:30

Rain may occur again in many parts of Rajasthan | राजस्थान के अनेक हिस्सों में फिर हो सकती है बारिश

राजस्थान के अनेक हिस्सों में फिर हो सकती है बारिश

जयपुर, 21 मई एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के अनेक हिस्सों में अगले तीन दिनों में फिर बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी तीन दिनों के दौरान पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कई भागों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

इस दौरान 21 से 23 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज आंधी, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं या धूल भरी आंधी चलने की प्रबल संभावना है।

इसी तरह राज्य के जयपुर, भरतपुर संभाग में भी आगामी तीन दिन में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना रहेगी।

उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान ताउते के कारण पिछले हफ्ते राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain may occur again in many parts of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे