पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

By भाषा | Published: July 12, 2021 09:18 PM2021-07-12T21:18:04+5:302021-07-12T21:18:04+5:30

Rain in parts of Punjab Haryana, drop in temperature | पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश, तापमान में गिरावट

चंडीगढ़, 12 जुलाई पंजाब और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में सोमवार को जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली और लंबे समय से चले आ रहे सूखे का दौर समाप्त हो गया। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ गया है और पंजाब के अधिकांश हिस्सों और हरियाणा के विभिन्न इलाकों तक पहुंच गया है।’’

दोनों राज्य राजधानी चंडीगढ़ में पिछले तीन सप्ताह से सूखे की स्थिति पैदा हो गयी थी ।

मौसम विभाग ने यहां बताया कि चंडीगढ़ में आज शाम को बारिश हुयी औरे यहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था ।

इसने बताया कि पंजाब में अमृतसर एवं लुधियाना में क्रमश: 56 मिमी, 12 मिमी बारिश दर्ज की गयी । विभाग ने बताया कि प्रदेश के इन दोनों शहरों के अलावा गुरदासपुर एवं बठिंडा में अधिकतम तापमान क्रमश: 28.7 डिग्री, 33.2 डिग्री 27.2 डिग्री और 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

विभाग ने बताया कि इसी प्रकार हरियाणा के पंचकूला, अम्बाला, करनाल एचं युमनानगर के अलावा कई स्थानों बारिश दर्ज की गयी ।

इसने बताया कि अम्बाला एवं करनाल में 34.2-34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया । इसके अलावा रोहतक में 36.5 डिग्री जबकि हिसार में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain in parts of Punjab Haryana, drop in temperature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे