राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:45 IST2021-03-10T22:45:42+5:302021-03-10T22:45:42+5:30

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश
जयपुर, 10 मार्च राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक 37 मिलीमीटर बारिश झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के कई संभागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वायुमंडल के निचले स्तरों में परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक 37 मिलीमीटर बारिश झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ में दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ में नौ मिलीमीटर, चूरू के रतनगढ में छह मिलीमीटर, पिलानी में 3.9 मिलीमीटर, अलवर के राजगढ में तीन मिलीमीटर, भरतपुर के नगर में तीन मिलीमीटर, कोटकासिम-बहरोड-टपूकडा- दो-दो मिलीमीटर, झुंझुनूं-मलसीसर में दो-दो मिलीमीटर, तिजारा में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने, बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं इन जिलों में अचानक तेज हवाओं का झोंका (30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार से चलने की संभावना है।
विभाग की ओर से मौसम की इन परिस्थतियों के मद्देनजर किसानों को तैयार फसलों को एकत्रित करने तथा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने का सुझाव दिया गया है।
राज्य के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।