राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश, बूंदाबांदी, कहीं आंधी

By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:49 IST2021-03-22T19:49:52+5:302021-03-22T19:49:52+5:30

Rain, drizzle, thunderstorm in many areas of Rajasthan | राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश, बूंदाबांदी, कहीं आंधी

राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश, बूंदाबांदी, कहीं आंधी

जयपुर, 22 मार्च पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई वहीं सोमवार को अनेक इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई तो कहीं कहीं तेज आंधी आई।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में पूरी तरह से सक्रिय है। इसके असर से सोमवार को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ अचानक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की तेज हवाएं चलने का अनुमान पहले ही व्यक्त किया गया था।

इसके अनुसार सोमवार को अजमेर में 3.1 मिलीमीटर, डबोक में 4.2 मिमी, पिलानी में 2.1 मिमी व अलवर में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी। राजधानी जयपुर में भी दोपहर बाद तेज आंधी आई और 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी। राज्य के अनेक हिस्सों से आंधी व बूंदाबांदी की सूचना है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश 9 मिलीमीटर श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ तहसील में दर्ज की गई। श्रीगंगानगर के पदमपुर में 6.5 मिलीमीटर, श्रीविजयनगर में 5 मिलीमीटर, रायसिंहनगर में 4.2 मिलीमीटर, घडसाना में 4 मिलीमीटर, गंगानगर और हनुमानगढ के संगारिया में 3-3 मिलीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 2 मिलीमीटर से 1 मिलीमीटर और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई।

मौसम के अनुसार इस विक्षोभ का असर मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में रहेगा। हालांकि उसके बाद 24 मार्च से इसका असर समाप्त होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain, drizzle, thunderstorm in many areas of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे