भारतीय रेलवे रचने जा रहा है यह बड़ा कीर्तिमान, साढ़े तीन साल में पूरा करने का है लक्ष्य

By सुमित राय | Updated: July 16, 2020 17:23 IST2020-07-16T17:23:33+5:302020-07-16T17:23:33+5:30

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को बताया कि भारतीय रेलवे बड़ा कीर्तिमान रचने जा रहा है और इसके लिए 3.5 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Railways will move to 100 percent electrification in next 3.5 years, says Min of Railways Piyush Goyal | भारतीय रेलवे रचने जा रहा है यह बड़ा कीर्तिमान, साढ़े तीन साल में पूरा करने का है लक्ष्य

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारतीय रेलवे 3.5 साल में पूरी तरह बिजली से चलने वाला नेटवर्क बन जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारतीय रेलवे ने पूरी तरह से बिजली से चलने वाला रेल नेटवर्क तैयार करने की घोषणा की है।भारतीय रेलवे ने इसके लिए साढ़े तीन साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी दी।

कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे नए-नए कदम उठा रही है और अब रेलवे ने अभी तक का सबसे बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे ने पूरी तरह से बिजली से चलने वाला रेल नेटवर्क तैयार करने की घोषणा की है, जिसके लिए साढ़े तीन साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी दी।

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) इवेंट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "भारतीय रेलवे अगले 3.5 साल में पूरी तरह से बिजली से चलने वाला रेल नेटवर्क बन जाएगा। इसके अलावा अगले 9-10 साल में 100 फीसदी ने 'नेट जीरो' ऑपरेटर करने का लक्ष्य है। 2030 तक हमे गर्व होगा कि हमारे पार दुनिया का पहला बड़ा स्वच्छ रेलवे होगा।"

वर्तमान में बिजली पर है 55 फीसदी रेल नेटवर्क

इसके अलावा रेल मंत्री ने कहा कि "भारतीय रेल तेजी से अपने नेटवर्क को बिजली से जोड़ने की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान में 55 फीसदी रेल का नेटवर्क बिजली से चलता है।" बता दे कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे के 100 फीसदी विद्युतीकरण की योजना को मंजूरी दी है

1 लाख 20 हजार किलोमीटर ट्रैक पर होगा काम

पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मोदी ने 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' को बढ़ावा दिया है। हम इस पर काम कर रहे हैं। भारत 100% इलेक्ट्रीफाइड रेल नेटवर्क बनाने की राह पर चल पड़ा है। इसके तहत 120,000 किलोमीटर के ट्रैक पर काम होगा।

2030 तक दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे

पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक हम उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन रेलवे होगा। दरअसल, रेलवे ने 2030 तक अपने कार्बन उत्सर्जन को जीरो करने और नेटवर्क को पूरी तरह हरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Web Title: Railways will move to 100 percent electrification in next 3.5 years, says Min of Railways Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे